सेलेब्स ऑन सोशल मीडिया: ‘सिकंदर’ का शूट खत्म कर नो मेकअप लुक में दिखे सलमान खान, यूजर्स ने उम्र को लेकर जताई चिंता बोले- ‘टाइगर बुड्ढा हो रहा..’

- ‘सिकंदर’ का शूट खत्म कर नो मेकअप लुक में दिखे सलमान खान
- यूजर्स ने उम्र को लेकर जताई चिंता
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में है। फिल्म ईद को मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म गाने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं। वहीं फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है फिल्म का आखिरी शूट मुंबई में शूट किया गया है। वहीं शूट के बाद एक्टर का एक नया लुक देखने को मिला। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। तस्वीरें देख यूजर्स सलमान की उम्र तो लेकर चिंता जता रहे हैं।
क्लीन शेव लुक में दिखे सलमान खान
दरअसल सलमान खान के नए लुक की कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में भाईजान काफी वक्त बाद क्लीन शेव में दिखाई दिए हैं। सलमान तस्वीरों में व्हाइट और ब्लू टीशर्ट के साथ ब्लैक लेदर जैकेट और मैचिंग कैप ओढ़ी हुए नजर आए हैं। ये तस्वीरें एक्टर की फिल्म ‘सिकंदर’ के आखिरी सीन की शूटिंग की बाद की है। वहीं कुछ यूजर्स एक्टर को देख चिंता जाहिर करते हुए भी नजर आ रहे हैं। दरअसल तस्वीरों में एक्टर के चेहरे पर थोड़ी मायूसी नजर आ रहे हैं जिसे देखकर कई यूजर्स ने उनकी उम्र को लेकर चिंता जताई। एक ने लिखा, ‘हमारा टाइगर बुड्ढा हो रहा है..’ दूसरे ने लिखा, ‘अचानक से इतना ओल्ड लुक कैसे।’ इसी बीच कई यूजर्स एक्टर को सपोर्ट करते भी नजर आए उन्होंने कहा कि 60 की उम्र में वो 40 के नहीं लग सकते।
सिकंदर की स्टारकास्ट
फिल्म में पुष्पा 2 की श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना सलमान खान के साथ नजर आ रही हैं। साथ ही सुनील शेट्टी, सत्याराज और शरमन जोशी के साथ-साथ काजल अग्रवाल भी अलग अंदाज में नजर आएंगी। फिल्म का शानदार टीजर रिलीज किया जा चुका है जिसमें भाई जान के डायलॉग्स ने ही लोगों का दिल जीत लिया है। अब फैंस बसब्री से फिल्म की रिलीज के इंतजार कर रहे हैं।
Created On : 16 March 2025 12:50 PM