महाकुंभ 2025: रवीना टंडन ने बेटी राशा थडानी संग की गंगा आरती, माथे पर तिलक-सिर पर चुन्नी ओढ़े नजर आईं कटरीना कैफ, वीडियो वायरल

रवीना टंडन ने बेटी राशा थडानी संग की गंगा आरती, माथे पर तिलक-सिर पर चुन्नी ओढ़े नजर आईं कटरीना कैफ, वीडियो वायरल
  • रवीना टंडन ने बेटी राशा थडानी संग की गंगा आरती
  • माथे पर तिलक-सिर पर चुन्नी ओढ़े नजर आईं कटरीना कैफ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे भव्य और दिव्य महाकुंभ में देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आकर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं, जिनका आंकड़ा 60 करोड़ से ऊपर पहुंच चुका है। वहीं बॉलीवुड के तमाम सितारें कुंभ में डुबकी लगा चुके हैं। सोमवार को कैटरीना कैफ अपनी सास वीना कौशल के साथ महाकुंभ पहुंचीं और कुंभ की जमकर तारीफ भी की। वहीं रवीना टंडन भी अपनी बेटी के साथ महाकुंभ पहुंची। एक्टर अभिषेक बनर्जी ने भी उन्हें ज्वॉइन किया। सभी ने मिलकर गंगा आरती की और भजन भी गाए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

महाकुंभ में कटरीना ने भी गाए भजन

इस दौरान कैटरीना कैफ येलो कलर के सूट में नजर आईं। उन्होंने सिर पर चुन्नी ओढ़ी हुई थी और माथे पर तिलक लगाया था। वहीं रवीना और राशा को भी येलो कलर के सूट में देखा गया। सभी ने महाकुंभ में भजन गाए सभी लोग जमीन पर बैठे हुए मां गंगा के भजन गाते नजर आए। बता दें कि कैटरीना कैफ ने पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने संगम में डुबकी लगाई। कैटरीना के महाकुंभ से फोटोज और वीडियोज वायरल हैं।

अक्षय का वीडियो भी आया था सामने

बीते दिन संगम में डुबकी लगाने के बाद अक्षय कुमार ने मीडिया से बातचीत की। जहां पर उन्होंने महाकुंभ में शानदार इंतजाम की तारीफ की। उन्होंने कहा- 'बहुत ही मजा आया। बहुत बढ़िया इंतजाम हैं। यहां के सीएम साहब योगी साहब का धन्यवाद करते हैं इतने अच्छे इंतजाम किए हुए हैं।' अक्षय ने आगे कहा- 'मुझे अभी भी याद है 2019 में जब पिछला कुंभ हुआ था तो लोग गठरी लेकर आते थे और अब इस बार तो सब बड़े-बड़े लोग आ रहे हैं। अंबानी-अडानी आ रहे हैं, बड़े एक्टर आ रहे हैं। इसे कहते हैं किस हिसाब से महाकुंभ में इंतजाम किया हुआ है। मैं सभी पुलिसवाले हैं, वर्कर हैं जिन्होंने सबका इतना ध्यान रखा है उनका हाथ जोड़कर धन्यवाद करना चाहता हूं।' बता दें कि कई स्टार्स महाकुंभ जा चुके हैं अक्षय कुमार, विक्की कौशल, अंबानी फैमिली, हेमा मालिनी जैसे स्टार्स संगम में डुबकी लगा चुके हैं।

Created On :   25 Feb 2025 12:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story