जहर तस्करी केस: रिमांड में राहुल ने उगले कई राज, ऑनलाइन ऐप से होती थी सांप व वेनम की डील

रिमांड में राहुल ने उगले कई राज, ऑनलाइन ऐप से होती थी सांप व वेनम की डील
  • पुलिस ने पांच आरोपियों में से राहुल यादव को दोबारा रिमांड पर लिया
  • 24 घंटे की इस रिमांड में राहुल से सांप व वेनम की डीलपर पुछताछ की गई

डिजिटल डेस्क, नोएडा। नोएडा में सांप तस्करी और रेप पार्टी मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों में से राहुल यादव को दोबारा रिमांड पर लिया है। राहुल यादव की रिमांड गुरुवार दोपहर 12 बजे से शुरू हुई थी। 24 घंटे की इस रिमांड में राहुल से एल्विस यादव और फजलपुरिया समेत लोकेशन आदि अन्य विषयों पर भी पूछताछ हुई। इस दौरान उसने कई महत्वपूर्ण बातें बताईं। रिमांड में पुलिस ने राहुल से उसकी डायरी में मिले फोन नंबर, लोकेशन और मीडिएटर के बारे में जानकारी ली। पुलिस जानना चाहती है कि राहुल कभी उन मीडिएटर से मिला है कि नहीं जिनके एक फोन पर पार्टी में सांप और वेनम लेकर जाता था।

इस बीच कुछ ऐसी सोशल नेटवर्किंग ऐप की जानकारी मिली जिनके जरिए डील होती थी। इसके अलावा वन विभाग के अधिकारी भी पूछताछ कर रहे है। जिन एप के जरिए राहुल मीडिएटर और अन्य लोगों से बातचीत करता था वो ऐप गूगल प्ले स्टोर और अन्य नेटवर्किंग प्लेट फार्म पर आसानी से नहीं मिलते। इसमें डेटा लीक होने का खतरा नहीं होता और इस पर ट्रैफिक कम होता है।

वहीं एल्विश ने आज एक पोस्ट जारी किया। इसमें वो अपने अधूरे शूट के लिए वापस मुंबई पहुंच गए है। जाहिर है कि अब एल्विश और राहुल को आमने सामने बैठाकर पूछताछ की संभवना कम रह गई है। इस पूरे मामले में जो अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है, वो ये है की ये पूरा खेल ऑनलाइन होता था। पार्टी आर्गनाइज करना, उसमे सांपों को लाना, मीडिएटर से बातचीत और पैसों की डील सभी कुछ ऑनलाइन होता था। यदि किसी ने मिलने के लिए बुलाया भी ,तो बहुत ज्यादा भरोसा होने के बाद ही राहुल मिलने जाता था। यही वजह थी कि पीएफए ने अपने स्टिंग की शुरुआत तीन से चार महीने पहले की। इसके बाद लगातार वो उससे वाट्सऐप कॉल पर बात करते रहे। बहुत ज्यादा भरोसा होने के बाद ही राहुल मिलने को तैयार हुआ।

पूछताछ में उसने बताया कि वो मीडिएटर को सिर्फ फोनिक जानता है, उनसे मिला नहीं। फोन पर आर्डर और पेमेंट आता था। इसके बाद बताई गई लोकेशन पर पहुंचकर पार्टी ज्वाइन करता था। पुलिस उससे उन फार्म हाउसों की लिस्ट और तारीख ले रही है, जिसमें वो पार्टी करने गया।

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Nov 2023 1:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story