फिल्म कलेक्शन: देश और दुनियाभर में 'पुष्पा 2' का बजा डंका, हिंदी में मिली सबसे बड़ी ओपनिंग, अल्लू अर्जुन ने शाहरुख खान समेत तोड़े ये 10 रिकॉर्ड

देश और दुनियाभर में पुष्पा 2 का बजा डंका, हिंदी में मिली सबसे बड़ी ओपनिंग, अल्लू अर्जुन ने शाहरुख खान समेत तोड़े ये 10 रिकॉर्ड
  • देश-दुनियाभर में 'पुष्पा 2' का बजा डंका
  • हिंदी में मिली सबसे बड़ी ओपनिंग
  • अल्लू अर्जुन ने शाहरुख खान समेत तोड़े ये 10 रिकॉर्ड

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2' फाइनली कल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का क्रेज लोगो के सिर चढ़ कर बोल रहा है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही करोड़ों की कमाई कर ली थी। वहीं कल फिल्म का फर्स्ट डे शो देखने के लिए लोगों की जमकर भीड़ सिनेमाघरों में पहुंची। कल सिनेमाघर के हर शो हाउस फुल रहे। ऐसे में इस एक्शन ड्रामा ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग लेकर इतिहास रच दिया है। अल्लू अर्जुन ऑफिशियली तौर पर अब भारतीय सिनेमा के किंग बन गए है। ये फिल्म रिलीज के पहले दिन घरेलू बाजार में सभी भाषाओं में 175.1 करोड़ का कलेक्शन कर देश की सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी है। वहीं ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के अनुसार, पुष्पा 2 ने दुनियाभर में लगभग 282.91 करोड़ रुपये कमाए हैं।

यह भी पढ़े -बैग पैक करने के बाद, श्रद्धा कपूर ने खास दोस्त की ओर इशारा कर पूछा – ‘इसका टिकट कहां है’

'पुष्पा 2' ने तोड़े ये 10 रिकॉर्ड

  • पुष्पा 2 बनी दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली भारतीय फिल्म, तोड़ा एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी आरआरआर (223 करोड़ की कमाई) का रिकॉर्ड।
  • पुष्पा 2 भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनी है। इस फिल्म ने RRR (कुल 156 करोड़) को पछाड़ दिया है।
  • भारतीय बॉक्स ऑफिस पर करोड़ की ग्रॉस ओपनिंग लेने वाली पहली फिल्म बनी है।
  • एक ही दिन में दो भाषाओं (तेलुगु और हिंदी) में 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली पहली फिल्म बनी है पुष्पा 2 बता दें कि पुष्पा 2 ने तेलुगु में ओपनिंग डे पर 85 करोड़ और हिंदी में 67 करोड़ की कमाई की है।
  • 2024 में पुष्पा 2 किसी भारतीय फिल्म की सबसे बड़ी ओवरसीज ओपनिंग बनी है। इसने प्रभास-की कल्कि 2898 एडी को मात दी है।
  • अल्लू अर्जुन के लिए सबसे बड़ी घरेलू, ओवरसीज और वर्ल्डवाइड ओपनिंग बनी पुष्पा 2
  • रश्मिका मंदाना के लिए भी सबसे बड़ी घरेलू, विदेशी और वर्ल्डवाइड ओपनिंग बनी पुष्पा 2
  • पुष्पा 2 ने 67 करोड़ की कमाई के साथ जवान के 65.5 करोड़ के पहले दिन के कलेक्शन को मात देकर हिंदी भाषा में सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
  • पुष्पा 2 नॉन हॉलिडे में सबसे बड़ी ओपनर बनी है।
  • पुष्पा 2 पहली साउथ इंडियन फिल्म है जो हिंदी बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है।

यह भी पढ़े -देश भर में धमाल मचा रहा ‘पुष्पा 2’, किसी ने बताया ‘पैसा वसूल’ तो किसी ने कहा ‘ब्लॉकबस्टर’

फिल्म स्टार कास्ट

फिल्म स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें अल्लू अर्जुन, फहाद फासिल, रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है। पहले पार्ट को हिंदी ऑडियंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था मेकर्स के पहलो पार्ट से भी काफी उम्मीदें हैं। और देख कर लग रहा है कि, फिल्म मेकर्स की उम्मीदों पर खरी उतरी है। फिल्म वीकेंड पर भी कई रिकॉर्ड बनाने वाली है।

यह भी पढ़े -करीना, काजोल समेत अन्य सेलेब्स ने मनीष मल्होत्रा ​​को दी जन्मदिन की बधाई

Created On :   6 Dec 2024 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story