एडवांस बुकिंग कलेक्शन: एडवांस बुकिंग में 'पुष्पा 2' ने रचा इतिहास, रिलीज से पहले करोड़ो में किया कलेक्शन, RRR का भी तोड़ा रिकॉर्ड
- एडवांस बुकिंग में 'पुष्पा 2' ने रचा इतिहास
- रिलीज से पहले करोड़ो में किया कलेक्शन
- RRR का भी तोड़ा रिकॉर्ड
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2' इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। मेकर्स फिल्म को लेकर नए नए अपडेट्स डे रहे हैं जिन्होंने लोगों की एक्साइटमेंट को बढ़ा रखा है। फिल्म कल 5 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। इसी बीच फिल्म एडवांस बुकिंग में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें अल्लू अर्जुन, फहाद फासिल, रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है। मूवी का इतना जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है कि इसने प्री सेल में तबाही मचा दी है। एडवांस बुकिंग में फिल्म रामचरण और जूनियर एनटीआर की ‘आरआरआर’ सहित कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है।
यह भी पढ़े -नई फिल्म के लिए फीमेल लीड की तलाश कर रहे हैं कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा
'पुष्पा 2: द रूल' का एडवांस बुकिंग कलेक्शन
अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2: द रूल' बॉक्स ऑफिस पर बड़ा रिकॉर्ड बना सकती है फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही कमाल का परफॉर्मेंस दिया है जिसके चलते इसके हर घंटे कई-कई हजार टिकटों की प्री सेल हो रही है और ये छप्पर फाड़ कमाई कर रही है। फिल्म के एडवांस बुकिंग कलेक्शन की बात करें तो खबरों के मुताबिक, पहले दिन के लिए 'पुष्पा 2: द रूल' के अब तक 21 लाख से ज्यादा टिकटों की प्री बुकिंग हो चुकी है। इसी के साथ ओपिंग डे के लिए एडवांस बुकिंग में पुष्पा 2 ने बुधवार सुबह तक 63.16 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं ब्लॉक की गई सीटों सहित फिल्म की एडवांस बुकिंग में कुल कमाई 77.16 करोड़ रुपये हो गई है। 'पुष्पा 2: द रूल' के बंपर एडवांस बुकिंग कलेक्शन को देखते हुए अनुमान है कि ये फिल्म अपने ओपनिंग वीकेंड में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकती है।
यह भी पढ़े -पीएम संग ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देख इमोशनल हुईं रिद्धि डोगरा, बोलीं- ‘ऐसा दिन, जिसे याद रखेंगे’
आरआरआर का तोड़ा रिकॉर्ड
अपने एडवांस बुकिंग कलेक्शन के साथ पुष्पा के सीक्वल ने एसएस राजामौली की आरआरआर को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि आरआरआर ने ओपनिंग डे के लिए प्री सेल में 58.73 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ये फिल्म एडवांस बुकिंग में बुधवार को बाहुबली 2: द कन्क्लूजन 90 करोड़ रुपये और केजीएफ: चैप्टर 2 के 80 करोड़ के कलेक्शन को मात दे देगी। इसस बीच, यह फिल्म कल्कि 2898 एडी, बाहुबली 2: द कन्क्लूजन और केजीएफ: चैप्टर 2 को पीछे छोड़ते हुए बुकमायशो पर 1 मिलियन से ज्यादा टिकट बेचने वाली सबसे तेज फिल्म बन गई।
यह भी पढ़े -‘फतेह’ की सफलता की कामना को लेकर महाकालेश्वर के दरबार पहुंचे सोनू सूद
Created On :   4 Dec 2024 10:40 AM IST