ऑस्कर अवॉर्ड 2025: 96 साल में पहली बार कैंसिल होगी ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी! लॉस एंजिल्स और कैलिफोर्निया की आग बनी वजह

96 साल में पहली बार कैंसिल होगी ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी! लॉस एंजिल्स और कैलिफोर्निया की आग बनी वजह
  • 96 साल में पहली बार कैंसिल होगी ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी!
  • लॉस एंजिल्स और कैलिफोर्निया की आग बनी वजह

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अमेरिका के लॉस एंजेलिस और कैलिफोर्निया के कई जंगलों में आग लगी हुई है। आसपास के इलाकों में इस जंगली आग ने भारी तबाही मचा कर रखी है। इस कराण लाखों लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े हैं और लाखों लोगों के घर जलकर खार हो गए हैं। वहीं बढ़ते -बढ़ते ये जंगली आग हॉलीवुड हिल्स तक पहुंच गई है। इसी के साथ कई हॉलीवुड सितारों को अपने घर छोड़ने पड़े तो कई के घर जल चुके हैं। लॉस एंजेलिस में लगी आग के बीच 2025 के एकेडमी अवॉर्ड्स को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। खबरों है कि, आग के कारण 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स को रद्द किए जाने की कगार पर रखा गया है।

ऑस्कर अवॉर्ड्स होगा रद्द

जंगल में लगी आग ने ऑस्कर अवॉर्ड्स में मुश्किल पैदा कर दी है। इसके अलावा क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स और प्रोड्यूसर्स गिल्ड अवार्ड्स नॉमिनेशन जैसे कार्यक्रम काफी प्रभावित हुए हैं। यही नहीं, डचेस ऑफ ससेक्स की नेटफ्लिक्स सीरीज लव, मेघन की रिलीज को भी रोक दिया गया है। यह सीरीज अब 15 जनवरी के बजाय 4 मार्च को प्रीमियर होगी। इस समय सभी लोगों की चिंता यह नहीं है कि ऑस्कर अवॉर्ड्स तय समय पर हो, बल्कि लोगों का मानना है कि लॉस एंजिल्स के लोग एक भारी नुकसान से होकर गुजर रहे हैं।

हॉलीवुड सितारे ने शेयर किया दुख

कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में लगी भयंकर हो चुकी है। हजारों लोगों को रिहायशी इलाकों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जा गया है। लॉस एंजिल्स में लगी आग में कई मशहूर हस्तियों के घर जले हैं। बॉलीवुड सितारे भी सोशल मीडिया पर अपना दुखा जाहिर कर रहे हैं। कई लोगों की जान भी जा चुकी है।

Created On :   15 Jan 2025 2:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story