अभिनेत्री डेलनाज ईरानी को लेकर येशा रूघानी ने किए कई खुलासे

Yesha Rughani made many revelations about actress Delnaaz Irani
अभिनेत्री डेलनाज ईरानी को लेकर येशा रूघानी ने किए कई खुलासे
बॉलीवुड अभिनेत्री डेलनाज ईरानी को लेकर येशा रूघानी ने किए कई खुलासे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कभी कभी इत्तेफाक से शो में अभिनेत्री डेलनाज ईरानी के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली येशा रूघानी का कहना है कि दोनों के बीच शो और शो के बाहर काफी अच्छा तालमेल है। उन्होंने आगे कहा, डेलनाज बहुत अच्छी हैं, वह सेट की जान हैं। यहां तक कि जब मेरा दिन सुस्त होता है, तो मैं उनका चेहरा देखती हूं, तो उनके चेहरे को देखने से मेरे चेहरे पर भी मुस्कान आती है। उनके साथ सीखने का वह स्तर अद्भुत है। मैं बहुत आभारी हूं कि मैं उनसे बहुत कुछ सीख रही हूं।

अभिनेत्री ने कहा, जब भी मैं उनका किरदार निभाते हुए देखती हूं, तो मैं हैरत में पड़ जाती हूं। उनके अंदर बहुत उर्जा है, जो मुझे ऊर्जावान बनाता है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन मुझे उनके साथ काम करने और स्क्रीन साझा करने पर इतना सम्मान मिलेगा। घर से दूर होने के कारण, मुझे एक बात की बहुत खुशी है कि मेरे जीवन में वह मेरे परिवार की तरह है। इसलिए जब भी वे मेरे आसपास होती हैं, तो मैं बहुत सुरक्षित महसूस करती हूं। इस बीच, शो में गुनगुन की भूमिका निभाने वाली येशा का कहना है कि लोगों ने उन्हें शो में बहुत प्यार दिया है।

(आईएएनएस)

Created On :   15 April 2022 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story