कौन है मितेश, जिससे सुसाइड से पहले वैशाली ने मांगी माफी, लिखा- मेरी आत्मा को नहीं मिलेगी शांति

Who is Mitesh to whom Vaishali apologized before suicide, wrote - my soul will not get peace
कौन है मितेश, जिससे सुसाइड से पहले वैशाली ने मांगी माफी, लिखा- मेरी आत्मा को नहीं मिलेगी शांति
एक्ट्रेस ने की आत्महत्या कौन है मितेश, जिससे सुसाइड से पहले वैशाली ने मांगी माफी, लिखा- मेरी आत्मा को नहीं मिलेगी शांति

डिजिटल डेस्क इंदौर। ससुराल सिमर का, आशिकी, लाल इश्क, सुपर सिस्टर और विष अमृत जैसे कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी वैशाली ठक्कर की सुसाइड की खबर ने सभी को हिला कर रख दिया है। वैशाली की उम्र महज 29 साल थी। वैशाली ने अपने खंडवा रोड स्थित घर में ये जानलेवा कदम उठाया। घटना का समय  में शनिवार रात 12.30 बजे का बताया जा रहा है। वैशाली ने सुसाइड से पहले 5 पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उन्होंने अपनी सुसाइड की वजह बताई है। और मां पापा से माफी मांगते हुए मितेश से भी मांफी मांगी है। वैशाली तो चली गई लेकिन वे अपने पीछे कई सवालों को छोड़ गईं हैं। वैशाली ने अपने सुसाइट नोट में एक शख्स का जिक्र किया है जिसे उन्होंने अपनी सुसाइड का कारण  भी बताया है। लेकिन मितेश नाम पढ़ कर ये सवाल उठ रहे हैं कि जो उनके परिवार का सदस्य था ही नहीं, वैशाली ने उनसे माफी क्यों मांगी है।

वैशाली ठक्कर को तंग कर रहा था एक्स बॉयफ्रेंड, सुसाइड नोट मिलने के बाद पुलिस  का दावा - Vaishali Takkar dies suicide note suggests was being harassed by  former boyfriend tmovp - AajTak

वैशाली ने सुसाइड नोट में कही ये बात 
वैशाली ने सुसाइड नोट में लिखा है कि - I Quit मां। लव यू पापा मां। मुझे माफ करना मैं एक अच्छी बेटी नहीं बन पाई। प्लीज राहुल और उसकी पत्नी को सजा दिलवाना। मुझे 2.5 साल से टॉर्चर किया मेंटली, राहुल और दिशा ने। वरना मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। आपको मेरी कसम। खुश रहना। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। मितेश से कहना मुझे माफ करे। I Quit....

Vaishali Thakkar Suicide Note: वैशाली ठक्कर ने पांच पन्नों में लिखा था सुसाइड  नोट पुलिस ने पड़ोसी और उसकी पत्नी को किया गिरफ्तार - Vaishali Thakkar Suicide  Note: Vaishali ...
 

कौन है मितेश जिससे वैशाली ने मांगी मांफी?
वैशाली ठक्कर की शादी जल्द ही मितेश से होने वाली थी। मितेश कैलीफोर्निया बेस्ड सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। टीवी अभिनेता विकास सेठी और उनकी पत्नी जाह्नवी राणा वैशाली के बेहद क्लोज थे। उन्होंने वैशाली से उनकी सुसाइड से एक दिन पहले ही फोन पर बात की थी। आत्महत्या करने से एक दिन पहले तक वैशाली नॉर्मल थीं।  इस दौरान वैशाली ने दोनों से अपने आगे के प्लान के बारे में बात की थी। वैशाली ने बताया था कि वे अपनी वेडिंग शॉपिंग के लिए मुंबई में आएंगी। 

वहीं विकास ने वैशाली के बारे बताया कि वैशाली दिसंबर में शादी करने वाली थीं। मितेश और वैशाली का परिवार जल्द ही शादी की तारीख भी फाइनल करने वाले थे। जब फ्राइडे को मैंने उनसे बात की तो उन्होंने कहा था- सब मस्त चल रहा है। वैशाली ने कहा था कि वो हमारे साथ शॉपिंग और पार्टी करेंगी। 

 

Vaishali Takkar Wiki, Biography, Age, TV Series, Family, Images - News Bugz
 

कौन है राहुल?
वैशाली ने अपने सुसाइड नोट में जिस शख्स को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है उसका नाम राहुल नवलानी है। राहुल वैशाली का पड़ोसी है, जो कि एक बिजनेसमैन है। राहुल की वजह से ही वैशाली ने अपनी जिंदगी खत्म की है। वैशाली की जल्द शादी होने वाली थी। राहुल को यह मंजूर नहीं था इसलिए वह उन्हें प्रताड़‍ित कर रहा था। वैशाली ने सुसाइड नोट में जिक्र किया है कि राहुल ने मुझे दोस्ती में धोखा दिया। उसने धोखे से मेरे फोटो ले लिए और फिर ये फोटो-वीडियो मेरे एनआरआई मंगेतर को भेज दिए, जिसके चलते मेरी सगाई टूट गई। बता दें कि,  राहुल की शादी हो चुकी है और उसके दो बच्चे भी है। पुलिस ने राहुल और उसकी पत्नी दिशा नवलानी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ धारा 306 के तहत केस दर्ज किया गया है। जांच जारी है।  

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai fame vaishali takkar roka ceremoney with dr  abhinandan singh photos viral unknown facts bud

Created On :   17 Oct 2022 1:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story