वास्तविक और नए टैलेंट के साथ काम करना चाहती थी : अनुष्का

Wanted to work with real and new talent: Anushka
वास्तविक और नए टैलेंट के साथ काम करना चाहती थी : अनुष्का
वास्तविक और नए टैलेंट के साथ काम करना चाहती थी : अनुष्का

मुंबई, 27 जून (आईएएनएस)। अभिनेत्री-निर्माता अनुष्का शर्मा ने बॉलीवुड में बिना किसी सपोर्ट के 2008 में रब ने बना दी जोड़ी से अपना करियर शुरू किया था। वह कहती हैं कि इस मामले में वो स्पष्ट थीं कि वो अपने वेंचर्स के जरिए वास्तविक टैलेंट को वापस लाएंगी।

अनुष्का कहती हैं, मैंने बॉलीवुड में एक बहुत ही दिलचस्प यात्रा की है। अपने इन अनुभवों से मिली सीख को मैंने कर्नेश (अपने भाई) के साथ अपनी प्रोडक्शन कंपनी में आजमाने की कोशिश की है। मैंने अपनी पहली फिल्म से ही कड़ी मेहनत की और मेरी इच्छा रही कि मैं देश के सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्माताओं और लेखकों के साथ जुड़ूं।

उन्होंने आगे कहा, जब मैं 25 साल की उम्र में प्रोड्यूसर बन गई, तो मैं इस बारे में स्पष्ट थी कि मैं उन प्रतिभाशाली लोगों को वापस लाऊंगी, जिन्होंने अपनी कच्ची प्रतिभा के दम पर अपनी पहचान बनाने के लिए अपना सबकुछ दे दिया और अब भी फिल्म इण्डस्ट्री में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहे हैं।

अनुष्का के भाई कर्नेश का कहना है कि वे फ्रेश टैलेंट के साथ काम करना चाहते थे। वो कहते हैं, हमने अभिनेताओं, निर्देशकों और तकनीशियनों सभी के मामले में ऐसा किया है। हम उन कहानियों को लाना चाहते हैं, जो हटकर हैं।

अनुष्का और कर्नेश ने एनएच 10, परी, फिल्लौरी, पाताल लोक और हालिया बुलबुल जैसे लोकप्रिय प्रोजेक्ट किए हैं।

Created On :   27 Jun 2020 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story