2 साल से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से गायब है ये अभिनेत्री, बताया फिल्मी दुनिया के काले चहरे के बारे में
डिजिटल डेस्क मुंबई। बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती और अदाओं का जलवा बिखेरने वाली नरगिस फाखरी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से 2 साल से गायब है। नरगिस ने निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म "रॉकस्टार" से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्हें मद्रास कैफे, "हाउसफुल 3", मैं तेरा हीरो , जैसी फिल्मों में देखा गया। नरगिस "स्पाई" के जरिए हॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं। बता दें कि फिल्म "टोरबाज" में नरगिस को आखिरी बार बड़े पर्दे पर देखा गया था। लेकिन इतनी सक्सेस के बाद नरगिस का अचानक फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो जाना फैंस को थोड़ा अजीब लगा था। इस दौरान कई प्रश्न भी लोगों के मन में थे, अब सालों बाद उनका एक इंटरव्यू समाने आया है, जिसके कारण वे एक बार फिर सुर्खियों में आ गईं हैं।
रगिस ने बताया फिल्मी दुनिया के काले चहरे के बारे में
नरगिस ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह इंडस्ट्री से खुश नहीं थीं। उनकी ईमानदारी उन पर भारी पड़ गई। वह कहती हैं, "मैं पैंतरेबाजी नहीं करना जानती। मुझसे कहा गया कि मैं बहुत ईमानदार थी जो अच्छी बात नहीं थी। आप भले ही किसी के साथ कंफर्टेबल ना हो लेकिन आपको बातचीत करनी होगी। आपको एक गेम फेस रखना होगा जो मैं नहीं कर सकी। मुझे इमैच्योर कहा गया था।"
नरगिस ने आगे कहा कि अब वह समझती हैं कि लोगों के तीन चेहरे होते हैं। एक बिजनेस फेस, एक क्रिएटिव फेस और एक पर्सनल फेस। उन्होने बताया की मैंने बॉलीवुड में 8 साल काम किया। और इस बीच उन्होने अपने परिवार तक को टाइम नहीं दिया।
डिप्रेशन में चली गई थीं नरगिस
नरगिस ने बताया कि वे स्ट्रेस की वजह से वह बीमार रहने लगीं थी। लगातार हेल्थ इश्यूज के कारण उन्हें लगने लगा कि क्या वह डिप्रेशन में चली गईं थी। वह नाखुश थीं और खुद से सवाल करती थीं कि "मैं यहां पर क्यों हूं". अपनी सेहत की वजह से उन्होंने 2 साल का ब्रेक लिया। फिर यूएस में विपाश्यना मेडिटेशन किया और उपवास की मदद ली।
आखिरी बार यहां दिखी थी नरगिस
रगिस आखिरी बार दुबई में आईफा अवॉर्ड्स 2022 में नजर आईं थीं। इस दौरान मीडिया बातचीत में उन्होंने कहा था, "फिलहाल उनके हाथ में चार स्क्रिप्ट हैं, जिन पर बातचीत चल रही है। संभव है कि अगले साल आप मुझे फिर से पर्दे पर देख सकेंगें। अब एक्ट्रेस बॉलीवुड में कमबैक करने की तैयारी कर रही हैं।
फिल्मी करियर
नरगिस फाखरी का जन्म 20 अक्टूबर 1979 न्यूयॉर्क में हुआ था। उनके पिता का नाम दिवंगत मोहम्मद फाखरी हैं और वह पाकिस्तान से ताल्लुक रखते थे। इनकी मां का नाम मैरी है। फाखरी के माता-पिता तलाक तब हुआ था जब वह 6 साल की थीं। उनके पिता का देहांत तब हुआ जब वह किशोर थी। नरगिस के फिल्मीं करियर की शुरुआत निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म रॉकस्टार से हुई। इस फिल्म में उनके अपोजिट रनबीर कपूर नजर आये थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। इस फिल्म के लिए फिल्म के दोनों लीड को आइफा हॉटेस्ट पेयर अवार्ड दिया गया था। इसके बाद वे एक जर्नलिस्ट के किरदार में फिल्म मद्रास कैफे में नजर आयीं। इसके अलावा नरगिस ने दो फिल्मों में बतौर आइटम गर्ल भी काम किया। जिसमे से उनका एक आइटम सांग शाहिद कपूर के साथ था और दूसरा बजरंगी भाई जान सलमान खान के साथ था। फिल्म "टोरबाज" में नरगिस को आखिरी बार पर्दे पर देखा गया था।
Created On :   15 Oct 2022 10:10 AM IST