द कश्मीर फाइल्स ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, आरआरआर की रिलीज के बाद भी बॉक्स ऑफिस कमाई पहुंची 250 करोड़ के पार
![The Kashmir Files breaks all records, even after the release of RRR, the box office has crossed 250 crores The Kashmir Files breaks all records, even after the release of RRR, the box office has crossed 250 crores](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2022/03/the-kashmir-files-breaks-all-records-even-after-the-release-of-rrr-the-box-office-has-crossed-250-crores_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, मुंबई। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स रिलीज के 17वे दिन भी लगातार चर्चा में बनी हुई है। निर्देशक विवेक अग्निहोत्री कि ये फिल्म कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्मों को जिस तरह पर्दे पर दिखा रही है, वो लोगों के दिलों में घर कर रहा है। ये फिल्म बाक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है और ऐसा लग रहा है कि ये प्रदर्शन कई दिनों तक रुकने नहीं वाला है। फिल्म ने हाल ही में 200 करोड़ का आकड़ा पार किया और अब भी बंपर कमाई जारी है।
17वें दिन कि कमाई का आंकड़ा
द कश्मीर फाइल्स 17वें दिन यानी 27 मार्च को ग्लोबल मार्केट में 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। भारत में फिल्म कुल 225 करोड़ की कमाई करने में कामयाब रही है। बेहद कम बजट में बनी ये फिल्म जिस तरह से सारे रिकॉर्ड कोड़ रही है, वो काबिल-ए-तारीफ है। फिल्म कि पहले दिन की कमाई 3.55 करोड़ थी। किसी ने अंदाजा नहीं लगाया था कि ये फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी। बता दें कि रिलीज के तीसरे संडे को इंडिया में फिल्म ने 7.60 करोड़ कि कमाई की थी, वहीं ओवरसीज कलेक्शन 2.15 करोड़ था।
RRR रिलीज के बाद भी कमाई जारी
द कश्मीरी फाइल्स को लेकर ऐसा दावा किया जा रहा था कि, एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म आरआरआर,फिल्म की कमाई पर रोक लगा देगी। मगर ऐसा लग नहीं रहा कि आरआरआर की रिलीज से द कश्मीरी फाइल्स पर कोई भी असर पड़ा है। बहुचर्चित फिल्म आरआरआर कि रिलीज के बाद भी फिल्म कि सफलता पर कोई आंच नहीं आई। फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम किये हुए है।
विवेक अग्निहोत्री ने शेयर किया पोस्ट
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा रखी है। फिल्म की कामयाबी पर निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया। इस फिल्म को लेकर लोग अब भी उत्साहित नजर आ रहे है। बता दें कि विवेक अग्निहोत्री ने इस फिल्म कि कामयाबी के बाद अब द डेल्ही फाइल्स बनाने का ऐलान किया है।
Created On :   28 March 2022 3:38 PM IST