पाकिस्तान को असफल कहने पर ट्रोल हुईं स्वरा भास्कर, पाक एक्ट्रेस उर्वा होकेन ने की निंदा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में उनकी फिल्म "वीरे दी वेडिंग" रिलीज हुई है। इस फिल्म में स्वरा ने कई बोल्ड सीन भी दिए हैं। फिल्म का पाकिस्तान में भी कड़ा विरोध किया जा रहा है। जिसके चलते फिल्म को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है। इसी बीच स्वरा ने पाकिस्तान को लेकर एक विवादित कमेंट किया। जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई। पाक अभिनेत्री उर्वा होकेन और अन्य लोगों ने स्वरा की जमकर निंदा की है। दरअसल स्वरा ने कहा था कि पाकिस्तान एक "असफल राज्य" हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच शांति क्षितिज पर है।
Looks like Indo-Pak peace is on the horizon! #DushmanKaDushmanDost pic.twitter.com/sq4foSDhFc
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 3, 2018
एक भारतीय प्रशंसक की टिप्पणी के स्नैपशॉट के साथ स्वारा ने ट्वीट किया, "भारत में लोगों को पाकिस्तान के बारे में अभिनेत्री के शब्द पसंद नहीं आए।
Dushman ka dushman Dost!!! I’m totally okay with with being the dushman in this case if it brings some dosti to us bickering neighbours :) :) Peace and love guys! https://t.co/Fz82K6Wj9b
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 3, 2018
उर्वा ने स्वरा को याद दिलाते हुए कहा कि आप ही ने 2015 में पाकिस्तान को अपने द्वारा घूमे गए सभी देशों में सबसे अच्छा देश करार दिया था और आज आप अपनी ही बात से पलट गईं। उर्वा ने अपने ट्वीट में कहा, "पाकिस्तान बीते कुछ सालों में सभी क्षेत्रों में बेहतर ही हुआ है चाहे वह लोगों के बड़े दिल की बात हो या अपने मेहमानों के स्वागत की।
Pakistan is the country that you @ReallySwara referred to,in 2015, as the “Best country you have ever visited” and it has only gotten better in the last few years in every aspect along with when it comes to having bigger hearts and welcoming our guests . 1/3
— URWA HOCANE (@VJURWA) June 2, 2018
उर्वा ने स्वरा को "पद्मावत" की याद दिलाई और कहा कि आप महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम कर रही हैं, लेकिन मुझे यह कहना होगा कि आप एक कड़वी शख्सियत हैं।
2/3 While you’re on this spree of empowering women,i must say you’ve become a bitter person. And all of this is odd coming from a citizen of a state that bans their own films i.e. #Padmavat so let’s not talk about women empowerment.
— URWA HOCANE (@VJURWA) June 2, 2018
उर्वा ने जमकर स्वरा भास्कर की खिंचाई करते हुए कहा कि ऐसा बयान आपको एक जाहिल शख्सियत के रूप में दिखाता है जो अपने ही बयानों में विरोधाभासी है। यह एक असफल देश नहीं है बल्कि आप कुछ एक असफल शख्सियत बन गई हैं। एक असाधारण देश की नागरिक की तरफ से।"
3/3 This only reflects on u as an ignorant person who is also quiet contradictory in her own statements. It’s not a failing state for sure but u come across as a “Failing Human Being” !!! @ReallySwara
From the citizen of the Phenomenal Pakistan
बता दें स्वरा भास्कर इस फिल्म में किए गए एक सीन को लेकर भी ट्रोल हो रही है। फिल्म में एक सीन में स्वरा भास्कर मास्टरब्रेट (हस्तमैथुन) करती नजर आ रही हैं।
No. It’s not Path breaking,it’s encouraging people to rape masturbate in public.These ladies held play card to stop rape now they itself are promoting rape. Ab har Mumbai local train me @ReallySwara se inspired log bhaut hi besharmi ke sath aise kaam karenge.#VeereDiWeeding
— nshsngh (@brokenEngi_neer) June 2, 2018
Created On :   3 Jun 2018 9:41 PM IST