सनी लियोनी बोरिंग होम जिम में वापस आकर उदास हैं

सनी लियोनी बोरिंग होम जिम में वापस आकर उदास हैं
हाईलाइट
  • सनी लियोनी बोरिंग होम जिम में वापस आकर उदास हैं

मुंबई, 23 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री सनी लियोनी अपने होम जिम में वर्कआउट करने को लेकर बिल्कुल उत्साहित नहीं हैं। उन्होंने इस विचार को उबाऊ बताया है।

सनी ने इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो साझा किया है।

सनी ने वीडियो को कैप्शन दिया, सभी जिम फिर से बंद हो गए हैं! इसलिए बोरिंग होम जिम में वापस जा रही हूं! हमें लगा था कि चीजें थोड़ी सामान्य हो सकती हैं। लेकिन नहीं !! इससे बेहतर है कि कोविड हो जाए।

अभिनेत्री ने हाल ही में डांस को लेकर एक पोस्ट साझा की थी। उस बूमरैंग वीडियो में उन्हें डांसर्स के एक समूह के साथ देखा जा सकता था। कोविड -19 दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए सनी को छोड़कर बाकी सभी डांसर्स ने मास्क पहने हुए थे।

काम को लेकर बात करें तो सनी अगली बार वीरमादेवी और कोका कोला में दिखाई देंगी।

 

Created On :   23 July 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story