... जब दिलीप साहब से मिलने पहुंचा उनका 'मुंहबोला बेटा', देखें तस्वीरें
डिजिटल भास्कर, मुंबई। शाहरुख खान बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की सेहत का हालचाल जानने उनके घर पहुंचे। हाल ही में किडनी में दिक्कत के चलते दिलीप कुमार को लीलावती अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां तबीयत में सुधार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई और वो घर लौट आए। दिलीप कुमार किंग खान यानी शहरुख को अपना मुंहबोला बेटा मानते हैं। शाहरुख की दिलीप साहब से मुलाकात की तस्वीरें दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट से जारी की गई हैं।
दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल पर लिखा है, “सायरा बानो द्वारा संदेश, साहब के मुंहबोले बेटे शाहरुख आज साहब से मिलने आए, उस वक्त की कुछ तस्वीरें.” इसके साथ ही दूसरे ट्वीट में दिलीप कुमार की तबीयत की भी जानकारी दी गई है।
बताया गया कि अस्पताल से लौटने के बाद से साहब की तबीयत में काफी सुधार हो रहा है। तस्वीरें बेहद भावुक कर देने वाली हैं, जहां शाहरुख दिलीप साहब का हालचाल जान रहे हैं साथ ही उनका माथा चूम रहे हैं। तस्वीरों में शाहरुख खान, दिलीप कुमार और उनकी पत्नी सायरा बानो के साथ दिख रहे हैं। शाहरुख दिलीप कुमार के परिवार का बेहद अहम हिस्सा हैं।
Created On :   16 Aug 2017 9:18 AM IST