#DevilIsBack: एक बार फिर से सलमान दिल में आएंगे समझ में नहीं
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सलमान खान इन दिनों एक के बाद एक अपने फैंस को सरप्राइज दे रहे हैं। सल्लू मियां ने अब एक और सरप्राइज देते हुए अपनी ही एक सुपरहिट फिल्म के सीक्वल का ऐलान कर दिया है। साजिद नाडियावाला के प्रोडक्शन हाउस ने अगले साल क्रिसमक के मौके पर ‘किक 2’ के आने की घोषणा की है। हालांकि इस फिल्म में इस बार जैकलीन नहीं दिखेंगी । निर्माता जल्द ही नई एक्ट्रेस की घोषणा कर देंगे। बता दें कि सलमान की दो बड़ी फिल्में 2019 में रिलीज होंगी।
Race 3 के लिए सलमान खान कर रहे खास तैयारी, घटाएंगे 8 किलो वजन
इस तकनीक की मदद से फिल्म "भारत" में यंग दिखाए जाएंगे सलमान खान
डबल रोल में दिख सकते हैं सलमान
बतौर डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला की "किक" पहली फिल्म थी, खास बात ये है कि साजिद ऐसे पहले डायरेक्टर भी हैं, जिनकी बनाई पहली फिल्म ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई। फिलहाल इन दिनों सलमान खान फिल्म रेस की शूटिंग में बिजी हैं। उनकी अगली फिल्म ‘भारत’ होगी। जिसे ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ के डायरेक्टर अली अब्बास जफर डायरेक्ट करेंगे। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी इसकी जानकारी शेयर की है। "किक-2" में सलमान खान डबल रोल में दिखाई दे सकते हैं। एक होंगे हीरो.. जबकि दूसरे होंगे विलेन।
It’s OFFICIAL... Salman Khan will have two major releases in 2019...
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 7, 2018
Eid 2019: #Bharat
[director: Ali Abbas Zafar]
Christmas 2019: #Kick2
[director: Sajid Nadiadwala]
Here comes the BIGGG announcement... Salman Khan and Sajid Nadiadwala join hands for #Kick2... Directed by Sajid Nadiadwala... Christmas 2019 release... #DevilIsBack pic.twitter.com/J35C1AZtN7
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 7, 2018
सलमान कर रहे हैं ‘रेस 3’ की शूटिंग
सलमान खान इन दिनों एक तरफ ‘टाइगर जिंदा है’ की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं, और दूसरी फिल्म है ‘रेस 3’ जिसकी वो इन दिनों शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में सलमान खान के अलावा बॉबी देओल, अनिल कपूर और जैकलिन फर्नांडिज भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
Created On :   8 Feb 2018 1:47 PM IST