सुधांशु सरिया की सना में नजर आएंगी राधिका मदान
![Radhika Madan will be seen in Sudhanshu Sarias Sana Radhika Madan will be seen in Sudhanshu Sarias Sana](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2022/03/829699_730X365.jpg)
- सुधांशु सरिया की सना में नजर आएंगी राधिका मदान
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका मदान राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता सुधांशु सरिया की आगामी फिल्म सना में अभिनय करती नजर आएंगी।
राधिका मदान कहती हैं कि मुझे खुशी है कि मुझे इसके लिए साइन किया गया है। यह एक बहुत ही आत्मनिरीक्षण और मनोरंजन के विभिन्न ब्रांड के साथ एक मजेदार चरित्र है।
सरिया फिल्म के निर्माता, निर्देशक और लेखक है। आगामी फिल्म राधिका अभिनीत एक आत्मनिरीक्षण ड्रामा है। फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरु होगी। इसका प्री-प्रोडक्शन काम अब पूरे जोरों पर है।
सरिया कहते हैं कि सना में भौगोलिक क्षेत्र और संस्कृतियां देखने को मिलेंगी। यह आत्मनिरीक्षण, सामयिक और इसके केंद्र में एक शानदार शीर्षक चरित्र के साथ प्रासंगिक है। फोर लाइन एंटरटेनमेंट में हम सभी इस यात्रा पर जाने के लिए उत्साहित हैं।
फोर लाइन एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, सरिया द्वारा निर्देशित और लिखित और राधिका अभिनीत, सना जल्द ही फ्लोर पर आएगी।
आईएएनएस
Created On :   3 March 2022 12:30 PM IST