एक-दूजे के हुए प्रिंस-युविका, ये सितारे हुए शादी में शामिल, देखें जयमाला से लेकर विदाई तक के फोटोज

prince narula and yuvika chaudhary wedding in punjabi style.
एक-दूजे के हुए प्रिंस-युविका, ये सितारे हुए शादी में शामिल, देखें जयमाला से लेकर विदाई तक के फोटोज
एक-दूजे के हुए प्रिंस-युविका, ये सितारे हुए शादी में शामिल, देखें जयमाला से लेकर विदाई तक के फोटोज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। रियलटी शोज से टीवी इंडस्ट्री में फेमस हुए प्रिंस नरूला और बिग बॉस फेम युविका चौधरी शुक्रवार को शादी के बंधन में बंध गए। दोनों की शादी मुंबई के एक होटल में पंजाबी रीति रिवाजों से हुई। दोनों की शादी सोशल मीडिया पर छाई हुई है। मेहंदी से लेकर संगीत और जयमाला से लेकर विदाई तक ये कपल लगातार सुर्खियों में रहा है। हर फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अपनी शादी में ये कपल बेहद खूबसूरत नजर आया। प्रिंस-युविका की शादी में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारों ने शिरकत की।

Created On :   13 Oct 2018 1:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story