भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी पाकिस्तान की सुपरहिट फिल्म "द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट"
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री और सुपर स्टार फवाद खान की फिल्म "द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट" इन दिनों दुनिया भर में छाई हुई है। हर सिनेमा लवर्स के होटों पर इस फिल्म का नाम सुनने को मिल रहा है। फिल्म पाकिस्तान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में जमकर सुर्खियां बटोर रही है। पाकिस्तान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली यह फिल्म अब भारतीय सिनेमा घरों में भी रिलीज होने वाली है।
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया भर में कमाई का रिकॉर्ड बनाकर करोड़ो रुपये कमाने वाली फिल्म "द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट" 23 दिसंबर को अब भारतीय सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, "जी स्टूडियोज फिल्म को सपोर्ट कर रहे हैं और भारत में इसे रिलीज करने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। अगले हफ्ते ये साफ हो जाएगा कि फिल्म भारत के सिनेमा घरों में पहुंचेगी या नहीं और ये 23 दिसंबर को रिलीज होगी या किसी और तारीख पर रिलीज होगी।"
पाकिस्तानी एक्टर्स हैं भारत में बैन
गौरतलब है कि, साल 2016 में कश्मीर के उरी में हुए हेडक्वार्टर पर आतंकी हमले की वजह से इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने भारत में पाकिस्तानी एक्टर्स को बैन कर दिया था। वहीं साल 2019 में पुलवामा अटैक के बाद इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने पाकिस्तानी एक्टर्स के भारत में काम करने पर ऑफिशियली बैन लगा दिया था। इसलिए देखाना दिलजस्प होगा कि "द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट" भारत में रिलीज हो पाती है या नहीं। फवाद खान बॉलीवुड की कपूर एंड सन्स और ऐ दिल है मुश्किल जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
पाकिस्तान की सबसे कमाऊ फिल्म
सुपर स्टार फवाद खान की फिल्म "द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट" पाकिस्तानी इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी है। फिल्म 13 अक्टूबर को रिलीज हुई थी और अब तक 200 करोड़ पाकिस्तानी रुपये की कमाई कर चुकी है। फिल्म पाकिस्तान ही नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी 10 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई करते हुए इंडियन फिल्म आरआरआर और केजीएफ को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया।
Created On :   3 Dec 2022 7:02 PM IST