ओम पुरी की पूर्व पत्नी नंदिता का दावा, कोलकाता ने केके को मार डाला
![Om Puris ex-wife Nandita claims Kolkata killed KK Om Puris ex-wife Nandita claims Kolkata killed KK](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2022/06/849729_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, मुंबई। दिवंगत अभिनेता ओम पुरी की पूर्व पत्नी नंदिता पुरी ने गायक केके की मौत को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने केके के निधन का जिम्मेदार कोलकाता को ठहराते हुए सीबीआई जांच की मांग की।
दिवंगत गायक केके ने 31 मई को कोलकाता में अंतिम सांस ली।
नंदिता ने फेसबुक पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कहा, सीबीआई जांच जरूरी है और तब तक बॉलीवुड को बंगाल में प्रदर्शन का बहिष्कार करना चाहिए।
फेसबुक पर उन्होंने लिखा, पश्चिम बंगाल पर शर्म आती है। कोलकाता ने केके को मार डाला और सरकार इसे कवर कर रही है। नजरुल मंच पर कोई सावधानी नहीं बरती गई। 2.5 हजार लोगों की क्षमता वाले ऑडिटोरियम में 7 हजार लोग आ गए। एसी काम नहीं कर रहा था, सिंगर ने चार बार शिकायत की। दवाइयों की कोई सुविधा नहीं थी।
फेसबुक पोस्ट में नंदिता ने कहा, फस्र्ट एड की सुविधा नहीं थी। सीबीआई जांच होनी चाहिए, तब तक बॉलीवुड को बंगाल में प्रदर्शन का बहिष्कार करना चाहिए।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   2 Jun 2022 3:31 PM IST