निकोल शेजिर्ंगर ने योग के दौरान दिखाई शानदार फिगर

- निकोल शेजिर्ंगर ने योग के दौरान दिखाई शानदार फिगर
लॉस एंजेलिस, 1 नवंबर (आईएएनएस)। गायिका निकोल शेजिर्ंगर योग करते हुए एक परफेक्ट बॉडी के साथ शानदार फिगर में दिखीं।
मिरर डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, जब वह योग कर रही थीं, तभी उनके ब्यायफ्रेंड थॉम इवांस ने कैमरे में पोज के लिए अपनी शर्ट उतार दी।
गायिका ने एक एक्सरसाइज मशीन के ऊपर एक पैर पर संतुलन बनाए रखते हुए अपने बालों को पोनीटेल में बांधा। इस बीच रग्बी स्टार थॉम भी अपने वॉशबोर्ड एब्स को कैमरे के सामने दिखाते नजर आए।
उन्होंने लिखा, ऑरेंज आपको खुशी है कि यह लगभग सप्ताहांत है?
शेजिर्ंगर और इवांस कुछ समय से एक साथ रह रहे हैं और वे प्रशंसकों को वर्कआउट की प्रेरणा देते रहते हैं।
इस बीच ऐसी अफवाह सामने आई थी कि वे दोनों माता पिता बनने वाले हैं।
निकोल और थॉम ने ऐसी अफवाहों पर टिप्पणी करने से परहेज किया है, लेकिन उनके प्रशंसकों ने अटकलबाजी बंद नहीं की है।
एमएनएस-एसकेपी
Created On :   1 Nov 2020 9:30 AM IST