अपने नायाब अंदाज़ से ख़ूब हंसाएगी 'मोदी जी की बेटी'
डिजिटल डेस्क लखनऊ। कलाकार : अवनी मोदी, पितोबश त्रिपाठी, विक्रम कोच्चर, तरुण खन्ना
लेखक : अवनी मोदी
निर्माता : अवनी मोदी, एडी सिंह और अर्पित गर्ग
निर्देशक : एडी सिंह
स्टार : 4 स्टार
कहते हैं लोगों को हंसाना सबसे कठिन काम होता है और यह कहना कतई अतिश्योक्ति नहीं होगी कि सिनेमा के ज़रिए लोगों को हंसाना उससे भी कठिन काम है. मगर "मोदी जी की बेटी" एक ऐसी मनोरंजक और फ़ील गुड फ़िल्म है जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. यह फ़िल्म लोगों को हंसाने-गुदगुदाने के काम को बड़ी ही आसानी से कर जाती है.
इस शुक्रवार को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही फ़िल्म "मोदी जी की बेटी" की कहानी भी कम मज़ेदार और रोचक नहीं है. दो कम अक्ल पाकिस्तानी आतंवादियों का दिमाग इस क़दर तेज़ चलता है कि एक दिन वो भारतीय प्रधानमंत्री मोदी जी की बेटी समझकर एक भारतीय लड़की को किडनैप कर इस उम्मीद में उसे पाकिस्तान ले आते हैं कि वो प्रधानमंत्री मोदी को ब्लैकमेल कर उनसे पूरा का पूरा कश्मीर ही मांग लेंगे! वो इस बात से अनजान होते हैं कि भारतीय प्रधानमंत्री की कोई बेटी है ही नहीं! फ़िल्म में दो पाकिस्तानी आतंकवादियों की मूर्खता से उत्पन्न होनेवाली विचित्र परिस्थितियों से पैदा होनेवाला हास्य कहीं भी नकली नहीं लगता और आपको पूरी फ़िल्म के दौरान एक बेहतरीन कॉमेडी फ़िल्म देखने का एहसास होता है.
"मोदी जी की बेटी" के रूप में अवनी मोदी ने फ़िल्म में शानदार अभिनय किया है. अपनी कॉमिक टाइमिंग से अवनी ने बता दिया है कि वो कितनी आसानी से लोगों को हंसा सकती हैं. पूरी फ़िल्म की कहानी ही अवनी के इर्द-गिर्द घूमती है और ऐसे में उन्हें फ़िल्म में अपना अभिनय दिखाने का ख़ूब मौका मिला है. उल्लेखनीय है कि इस फ़िल्म की मुख्य हीरोइन, फिल्म की लेखिका और को-प्रोड्यूसर अवनी मोदी ने अपने निजी ज़िंदगी की एक मज़ेदार घटना से प्रेरित होकर इस फ़िल्म का ताना-बाना बुना है और इसे बड़े ही रोमांचक ढंग से बड़े पर्दे पर पेश किया है.
दो कम अक़्ल पाकिस्तानी आतंकवादियों के रोल में पितोबश त्रिपाठी और विक्रम कोच्चर ने भी कमाल किया है. पाकिस्तानी आर्मी के जनरल के रोल में तरुण खन्ना भी खूब जंचे हैं. ये फ़िल्म के डायरेक्टर एडी सिंह के निर्देशन का ही कमाल है कि यह फ़िल्म कहीं भी बोर नहीं करती है और एक अच्छी फ़िल्म देखने की संतुष्टि प्रदान करती है.
लम्बे समय बाद सिनेमाघरों में एक ऐसी फ़िल्म आनेवाली है, जिसे ना सिर्फ़ एक बेहतरीन कॉमेडी फ़िल्म का तमगा दिया जा सकता है, बल्कि पूरे परिवार के साथ सिनेमाघरों में इसका लुत्फ़ उठाया जा सकता है. 14 अक्तूबर को आपके नज़दीकी सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही "मोदी जी की बेटी" को आप ज़रूर देखें और फ़िल्म के दौरान आनेवाली हंसी को रोकने की कतई कोशिश ना करें!
☆☆☆☆
Created On :   13 Oct 2022 4:01 PM IST