मिस यूनिवर्स हुई सोशल मीडिया पर ट्रोल, फटा टॉप पहनने पर भड़के यूजर्स 

Miss Universe trolled on social media, users furious for wearing torn top
मिस यूनिवर्स हुई सोशल मीडिया पर ट्रोल, फटा टॉप पहनने पर भड़के यूजर्स 
बॉलीवुड मिस यूनिवर्स हुई सोशल मीडिया पर ट्रोल, फटा टॉप पहनने पर भड़के यूजर्स 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साल 2017 की मिस यूनिवर्स मानुषी छिल्लर अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म सम्राट पृथ्वीराज चौहान के बाद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगी है। फैंस से जुड़े रहने के लिए मानुषी आयदिन सोशल मीडिया पर पोस्ट डालती रहती हैं। अब उनके एक नए पोस्ट की वजह से वो अपने फैंस के निशाने पर आ गई है। 

दरअसल, मानुषी ने हाल ही में अपना फोटोशूट कराया जिसमें वो ब्लैक ब्रालेट, फटे हुए व्हाइट टॉप और खुले बालों में नजर आ रही है। उनके इस फटे हुए कपड़े की फोटो को देख यूजर्स भड़क उठे और फिर उनके इस स्टाइलिंग और लुक की खिल्ली उड़ाते हुए कई शानदार कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा, "इतनी गरीबी". एक यूजर ने तो एक्ट्रेस से यह तक पूछ डाला कि मैम, कपड़े कैसे फट गए? मानुषी के इस पोस्ट पर अब तक दो लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।

 

इसी साल की थीं बॉलीवुड में डेब्यू 

बात करें मिस यूनिवर्स ने इसी साल अक्षय कुमार की हाई बजट फिल्म सम्राट पृथ्वीराज चौहान से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। हांलाकि यह फिल्म बॉक्स आफिस पर बुरी तरह से पिट गई। अक्षय कुमार, सोनू सूद और संजय दत्त जैसे स्टार कास्ट और 300 करोड़ के हाई बजट से बनी फिल्म बॉक्स आफिस पर सिर्फ 75 करोड़ की कमाई ही कर सकी। ओटीटी प्लेटफार्म पर भी फिल्म मेकर्स को कुछ खास फायदा नही हुआ। 

गौरतलब है कि यह फिल्म पहले से ही विवादों से घिरी रही पहले अपने नाम और बाद में फिल्म में सम्राट पृथ्वीराज के किरादर को सही तरीके से ना बताने की वजह से फिल्म दर्शकों पर कुछ खास प्रभाव नही डाल सकी। सोशल मीडिया पर फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग होने लगी थी। 

जॉन अब्राहम के साथ नजर आएंगी मानुषी 

सम्राट पृथ्वीराज और दी ग्रेट इंडियन फैमिली जैसी फिल्में करने के बाद अब मानुषी जल्द ही एक हाई बजट मूवी में जॉन अब्राहम के साथ नजर आने वाली है। जॉन अब्राहम ने फिल्म की शुटिंग शुरु कर दी है और उनका फर्स्ट लुक भी फैंस के सामने आ चुका है। फिल्म अगले साल 26 जनवरी के खास मौके पर सिनेमा घरों में रिलीज होगी। 
 

Created On :   10 Aug 2022 4:19 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story