स्कूल टाइम में ही अभिनंदन को हो गया था प्यार, गर्लफ्रेंड तन्वी से की शादी
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। दुश्मन देश पाकिस्तान की जमीं पर पर अक्रामकता दिखाने वाले भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन का एक दूसरा रूप भी है, जिसमें वो बेहद खुशमिजाज और प्यार से पेश आने वाले नेकदिल इंसान हैं। अभिनंदन को स्कूल टाइम में ही अपने साथ पढ़ने वाली तन्वी मारवहा से प्यार हो गया था, जिसके बाद दोनों ने काफी समय एक साथ बिताया। अपना दिल एक दूसरे के नाम कर चुके अभिनंदन और तन्वी ने एक ही कॉलेज में एडमिशन लिया और साथ में माइक्रोबायोलॉजी की पढ़ाई की। अपने प्यार को अंजाम तक पहुंचाते हुए उन्होंने साथ जीने और मरने का भी फैसला किया। दोनों ने शादी की, उनके दो बच्चे भी हैं।
बता दें कि पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में जैश के आतंकी संगठनों पर एयर स्ट्राइक की थी। कार्रवाई के बाद बौखलाए पाकिस्तान की एयरफोर्स ने अपने फाइटर प्लेन भारत में दाखिल करने की कोशिश की, उन प्लेन्स का पीछा करते हुए मिग-21 पर सवार अभिनंदन ने पाकिस्तान का एफ-16 एयरक्राफ्ट गिरा दिया था।
विंग कामांडर अभिनंदन का प्लेन भी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में क्रैश हो गया था, लेकिन उसके पहले ही इजेक्ट होकर वो बचने में कामयाब हो गए थे। पाकिस्तानी सेना ने उन्हें गिरफ्तार कर दिया था, जिसके बाद शनिवार रात वो भारत लौट आए थे।
कारगिल युद्ध के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन के पिता मिराज स्क्वाड्रन के ऑपरेशन प्रमुख भी थे। उनके दादा भी एयर फोर्स में सेवा दे चुके हैं। अभिनंदन की मां शोभा वर्थामन दुनियाभर में जाकर चिकित्सा की सेवाएं दे चुकी हैं।
वायु सेना में पायलट रहे सिंहकुट्टी वर्थामन के बेटे अभिनंदन वर्थामन का जन्म 21 जून 1983 को हुआ था। उनके पिता भी मिग-21 उड़ा चुके हैं। अभिनंदन के पिता के पास 40 तरह के विमानों को 4 हजार घंटे से भी ज्यादा देर तक उड़ाने का अनुभव है।
Created On :   3 March 2019 6:23 PM IST