लिट्टी वाला लव: क्या आपने देखी बिहार की ये अनोखी लवस्टोरी
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। इन दिनों बिहार की एक वेब सीरीज ‘लिट्टी वाला लव’ यू ट्यूब पर काफी सुर्खियां बटोर रही है। यह बिहार की लवस्टोरी पर बेस्ड है, जिसे लंदन की एक लड़की से प्यार हो जाता है। यह कॉमेडी शैली में बनीं, बिहार की पहली वेब सीरीज है। जिसे काफी सराहा जा रहा है।
सीरीज के निर्माता अंकित भारद्वाज ने सीरीज के बारे में बताया कि यह छ: एपिसोड की सीरीज है। जिसे हर शनिवार एक-एक एपिसोड कर प्रसारित किया जाएगा। ‘लिट्टी वाला लव’ पटना के ही एक युवक की कहानी है, जिसका नाम नंदन हैं। नंदन को कॉनवेंट स्कूल में पढ़ रही नुपुर से प्यार हो जाता है। नुपुर से नंदन की दोस्ती फेसबुक पर होती है। नुपुर को नंदन से मिलाने में साथ देता है उसका बचपन का दोस्त लल्लन। कहानी को और रोमांचक बनाते हैं सीरीज के डायलॉग्स जिसे किरदारों ने प्योर पटनिया स्टाइल में डिलीवर किया है।
खास बात यह है कि यह बिहरी की सीरीज पूरे बिहारी स्टाइल में ही बनीं है। साथ ही बिहारियों के प्रति देशवासियों के मन में जो धारणा बनीं है, उस पर कटाक्ष करती है। इस सीरीज का निर्माण एक महीने में किया गया था। इसका निर्माण अंकित भारद्वाज और निर्देशन मुस्कान सिन्हा ने किया है। अशेष सिंह द्वारा लिखित इस कहानी में मुख्य भूमिका निभाई है रवि सिंह, मुस्कान सिन्हा और अंशुमन ने। बाकी भूमिकाओं में मनीषा खुरानी, उग्रेश ठाकुर, श्रेयांश रखेजा, सुबोध कुमार सिन्हा और रागिनी सिन्हा भी दिखेंगे।
Created On :   22 Jun 2019 9:04 AM IST