मौत के बाद भी सिद्धू मूसेवाला के नए गाने ने बनाया रिकॉर्ड, 16 घंटे में 14 मिलियन व्यूज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फेमस पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला अब हमारे बीच नहीं है, लेकिन वह अपने एवरग्रीन गानों के लिए हमेशा हमारे दिल में रहेंगे। इस बीच उनकी मौत के 26 दिनों के बाद उनका नया गाना रिलीज किया गया है, जो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। उनका नया गाना SYL भी बाकी गानों की तरह पैपी ट्यून्स के साथ रिलीज किया गया है। मूसेवाला की याद में उनके फैंस इस गाने को लूप में लगाकर सुन रहे है। यूट्यूब पर 16 घंटे पहले रिलीज हुए इस गाने पर 1 मिलियन कमेंट्स, 2.2 मिलियन लाइक्स और14 मिलियन व्यूज हैं। इस गाने में उन्होंने पंजाब और हरियाणा के बीच विवादित SYL मुद्दे को छेड़ा है। गाने में कृषि कानूनों से लेकर किसान आंदोलन और लाल किले का जिक्र किया गया है।
फिलहाल, यह यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर-1 पर है। आपको बता दे, 29 मई को सिद्धू मूसेवाला पर मनसा जिले के जवाहरके गांव के पास दिनदहाड़े अंधाधुंद फायरिंग कर हत्या कर दी गई थी, जिसकी जिम्मेदारी कनाडा के लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी।
फैंस हुए भावुक, क्रिकेटर सरफराज खान ने भी दी श्रद्धांजली
इस गाने के बाद से उनके फैंस काफी इमोशनल हो गए हैं और उन्होंने सिद्धू मूसेवाला को सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट कर श्रद्धांजली दी है। एक यूजर ने लिखा- ये आवाज दोबारा नहीं मिलेगी। दूसरे ने लिखा- एक मां ने बेटा खोया। पिता ने बब्बर शेर, लोगों ने आइडल और देश ने शानदार आर्टिस्ट।
इससे पहले घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेले जा रहे फाइनल मुकाबले के दौरान मुंबई के सरफराज खान ने भी शतक जड़कर मूसेवाला को भावभीनी श्रद्धांजली दी।
Credit : Sidhu Moose Wala
Created On :   24 Jun 2022 11:29 AM IST