फिल्म चलने के लिए हीरोइन या ग्लैमर नहीं अच्छी स्टोरी ही काफी है, ये फिल्में हैं इस बात का पुख्ता सबूत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड में हम हमेशा प्यार मोहब्बत, एक्शन, होरर देखते आए हैं और फैंस को भी हमेशा यह पसंद आया है। अगर बात करे 80 और 90 के दशक की तो लोगों को ऐसी ही फिल्म पसंद आती थीं जिसमें हीरो हीरोइन दोनों हों। लेकिन बीते कुछ सालों से वीमेन सेंट्रिक फिल्में भी बनाई जा रही हैं जो लोगों को भी काफी पसंद आ रही हैं जैसे मॉम, इंग्लिश विंग्लिश, नीरजा, क्वीन और भी कई फिल्मों हैं जिसमें एक्ट्रेस का किरदार लोगों को काफी पसंद आए हैं। बीते कुछ सालों में हमें अलग-अलग तरीके की फिल्में देखने को मिली हैं। लेकिन आपको बता दें कि, ऐसी बहुत कम फिल्में हैं जो बिना एक्ट्रेस के बनाई गई और वे फिल्में सुपर-डुपर हिट रही। तो चलिए जानते हैं उन सुपर हिट फिल्मों के बारे में जिन्हें बिना लीड एक्ट्रेस के बनाया गया।
ए वेडनसडे
साल 2008 में रिलीज हुइ "ए वेडनसडे" आतंकवाद पर बनी हुई फिल्म थी। इसके डायरेक्टर नीरज पांडे थे और नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर ने इस फिल्म में अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म ‘ए वेडनसडे’ एक आम आदमी की हालत और उसकी ताकत की बात करती है। इस फिल्म में उन घटनाओं को दिखाया गया है जिनका कोई रिकॉर्ड नहीं होता है।
हेरा फेरी
साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म हेरी फेरी में कोई लीड एक्ट्रेस नहीं थी फिर भी फिल्म हिट रही। फिल्म के प्रोड्यूसर ए जी नाडीयाडवाला थे और फिल्म में अक्षय कुमार, परेश रावल, सुनिल शेट्टी ने अहम भूमिका निभाई थी। ये फिल्म एक मजेदार कॉमेडी से भरपूर थी जिसने लोगों को खूब गुदगुदाया था। फिल्म का तीसरा पार्ट भी जल्द ही आने वाला है। वहीं इस फिल्म में भी अक्षय कुमार, परेश रावल, सुनिल शेट्टी की शानदार तिकड़ी नजर आने वाली है।
चैन कुली की मैन कुली
साल 2007 में रिलीज हुइ फिल्म "चैन कुली की मैन कुली" एक बच्चे के क्रिकेट खेलने की कहानी थी। इसके डायरेक्टर करनजीत सलूजा थे और इस फिल्म में जैन खान और राहुल बोस ने अहम भूमिका निभाई थी।
तारे जमीन पर
साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म तारे जमीन पर एक बच्चे पर बनाई गई फिल्म है। जिसमें दिखाया गया है कि बच्चों पर कॉम्प्टीशन का कितना बोझ डाला जाता है। इसके डायरेक्टर आमिर खान और अमोल गुप्ते थे और उन्होंने ही इस फिल्म में अहम भूमिका निभाई थी।
धमाल
साल 2007 में रिलीज हुइ "फिल्म धमाल" एक कॉमेडी फिल्म है। इसके डायरेक्टर इंद्र कुमार थे और इस फिल्म में अरशद वारसी, जावेद जाफरी, संजय दत्त, आशीष चौधरी और रीतेश देशमुख ने अहम भूमिका निभाई थी। ये फिल्म बिना लीड एक्ट्रेस के सुपर हिट हुई थी।
आमिर
साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म "आमिर" एक एक्शन थ्रिलर फिल्म हैं। इसके डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता थे और इस फिल्म में राजीव खंडेलवाल ने अहम भूमिका निभाई थी।
ओह माई गॉड
साल 2012 में रिलीज हुइ फिल्म "ओह माई गॉड" एक वकील की कहानी थी जिसमें वकील भगवान पर केस करता है और बहुत मेहनत के बाद उस केस को जीतता है। इसके डायरेक्टर उमेश शुक्ला है और इस फिल्म में परेश रावल ने मुख्य भुमिका निभाई थी वहीं अक्षय कुमार ने इस फिल्म में भगवान कृष्ण के रुप में नजर आए थे। ये फिल्म समाज में फैले अंधविश्वास को उजागर करने वाली थी।
Created On :   7 April 2023 11:52 AM GMT