KBC 12 Registrations: कोरोनावायरस से जुड़ा था केबीसी का पहला सवाल, आज रात 9 बजे तक दे सकते हैं जवाब

Kaun Banega Crorepati Season 12 Registration Open Coronavirus questions asked in KBC KBC Registration Process
KBC 12 Registrations: कोरोनावायरस से जुड़ा था केबीसी का पहला सवाल, आज रात 9 बजे तक दे सकते हैं जवाब
KBC 12 Registrations: कोरोनावायरस से जुड़ा था केबीसी का पहला सवाल, आज रात 9 बजे तक दे सकते हैं जवाब

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कौन बनेगा करोड़पति (kaun banega crorepati) सीजन 12 के रजिस्ट्रेशन कल शनिवार रात 9 बजे से शुरु हो चुके हैं। टेलीविजन के बेहद लोकप्रिय इस शो के होस्ट बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने सीजन 12 के रजिस्ट्रेशन के लिए पहला प्रश्न पूछा। खास बात ये है कि इस सीजन का पहला प्रश्न ही कोरोनावायरस से संबंधित था। सवाल का जवाब आप आज (रविवार) रात 9 बजे तक सोनी लिव ऐप या एसएमएस के जरिए दे सकते हैं। 

केबीसी सीजन 12 के रजिस्ट्रेशन के लिए पहला सवाल
 

 

सवाल: चीन में कहां सबसे पहले कोरोनावायरस रोग 2019 या कोविड-19 की पहचान हुई थी ?

A शेन्यू
B वुहान
C वीजिंग
D शंघाई
 

एसएमएस या सोनी लिव ऐप के जरिए ऐसे दे सकते हैं जवाब
 

सोनी लिव ऐप के जरिए ऐसे करें रजिस्टर

  • सोनी लिव ऐप को खोलें
  • केबीसी लिंक पर क्लिक करें
  • रजिस्ट्रेशन सवाल का जवाब दें
  • जो फॉर्म सामने आए उसमें अपनी डीटेल्स भरें
  • सबमिट करें
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर "केबीसी रजिस्ट्रेशन को कंप्लीट करने के लिए धन्यवाद" ऐसा मैसेज शो होगा

एसएमएस के जरिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • मैसेज भेजने के 3 रुपये चार्ज लगेंगे (जियो फोन्स के अलावा)
  • इस नंबर पर भेजे मैसेज 509093
  • SMS: KBC, Option A, B, C or D, Age, Gender

उदाहरण के लिए अगर आपका ऑप्शन B है और आपकी उम्र 25 साल है और आप मेल हैं तो आपका लिखना होगा- KBC B 25 M

Created On :   10 May 2020 5:06 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story