भारत बंद पर कंगना का शायराना ट्वीट, लिखा- चलो आज यह किस्सा ही खत्म करते हैं
- कंगना रनौत ने किया भारत बंद का विरोध
- शायराना अंदाज में किया किसान आंदोलन का विरोध
- सद्गुरु जग्गी वासुदेव के वीडियो को किया रीट्वीट
डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने किसान आंदोलन का विरोध किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए शायराना अंदाज़ में भारत बंद के आवाह्न का भी विरोध किया। ट्वीटर में कई सेलेब्स के साथ अभिनेत्री की जुबानी जंग अब तक जारी है। एक तरफ कई लोग कंगना का सपोर्ट कर रहे है तो कई लोग विरोध भी कर रहे है।
अभिनेत्री कंगना ने सद्गुरु जग्गी वासुदेव का एक वीडियो रीट्वीट कर भारत बंद का विरोध किया और लिखा, "आओ भारत को बंद कर देते हैं, यूं तो तूफानों की कमी नहीं इस नाव को, मगर लाओ कुल्हाड़ी, कुछ छेद भी कर देते हैं, रह रह के रोज मरती है हर उम्मीद यहां, देशभक्तों से कहो अपने लिए देश का एक टुकड़ा अब तुम भी मांग लो, आ जाओ सड़क पर और तुम भी धरना दो, चलो आज यह किस्सा ही खत्म करते हैं।
आओ भारत को बंद कर देते हैं, यूँ तो तूफ़ानों कि कमी नहीं इस नाव को, मगर लाओ कुल्हाड़ी कुछ छेद भी कर देते हैं, रह रह के रोज़ मरती है हर उम्मीद यहाँ, देशभक्तों से कहो अपने लिए देश का एक टुकड़ा अब तुम भी माँग लो, आजाओ सड़क पे और तुम भी धरना दो, चलो आज यह क़िस्सा ही ख़त्म करते हैं https://t.co/OXLfUWl1gb
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 8, 2020
जग्गी वासुदेव वीडियो में बता रहे हैं कि किस तरह आज हर बात पर लोग भारत बंद की बात करते है। किस तरह बंद गांधीजी के जमाने में एक कमाल का हथियार था, अंग्रेजों से लड़ने के लिए लेकिन आज इससे आप दूसरों की जिंदगी को बदतर बना देते हैं।
Created On :   8 Dec 2020 2:26 PM IST