हुमा कुरैशी ने महारानी 2 की शूटिंग खत्म की

Huma Qureshi wraps up shooting for Maharani 2
हुमा कुरैशी ने महारानी 2 की शूटिंग खत्म की
वेब सीरीज हुमा कुरैशी ने महारानी 2 की शूटिंग खत्म की

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने वेब सीरीज महारानी के दूसरे सीजन की शूटिंग पूरी कर ली है। सीरीज की शूटिंग भोपाल, होशंगाबाद और जम्मू-कश्मीर में की गई। हुमा ने कहा, जम्मू में एक छोटा शेड्यूल था, लेकिन फिर भी कहानी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह शूटिंग के लिए बहुत खूबसूरत जगह थी। सीजन 2 में बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न नजर आएंगे।

वेब सीरीज एक राजनीतिक थ्रिलर है, जिसे सुभाष कपूर ने बनाया और लिखा है। इसका निर्देशन करण शर्मा ने किया है। पिछले साल 28 मई को रिलीज हुए शो के पहले सीजन में अभिनेता सोहम शाह, अमित सियाल, कानी कुसरती और इनामुलहक भी थे।

हुमा ने रानी भारती शो की नायिका की भूमिका निभाई। उन्हें फिल्मफेयर ओटीटी अवार्डस में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। शो का पहला सीजन सानीलिव पर स्ट्रीम कर रहा है।

आईएएनएस

Created On :   20 March 2022 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story