ऋतिक ने ठुकराई कंगना को स्टार बनाने वाले डायरेक्टर की फिल्म
डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड में एक्ट्रेस कंगना रनौत और एक्टर ऋतिक रोशन के झगड़े की खबर ने खूब सुर्खिया बटोरी थीं और हाल ही में कंगना एक इंटरव्यू ने इस ठंडे पड़े मामले को एक बार फिर हवा दे दी है। अब दोनों के झगड़े को लेकर खबरों का बाजार आए दिन गर्म होता रहता है।
रिपोर्टस के मुताबिक इस बवाल से ऋतिक तिलमिला गए हैं और उन्हें अब हर उस शख्स से मिर्ची लग रही है जो कंगना का करीबी रहा है या उसे काम दे रहा है। ऋतिक मामले में अपने लीगल ऐडवाइसर्स की वजह से कुछ कह नहीं पा रहे है। इसलिए अब उनका गुस्सा फिल्मों पर निकल रहा है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक अब हाल में ऋतिक को प्रोडेयूसल-डायरेक्टर विकास बहल ने अपनी अगली फिल्म "सुपर 30" ऑफर की, ऋतिक ने इस फिल्म को ठुकरा दिया। खबर है कि ऋतिक ने ये फिल्म इसलिए ठुकराई क्योंकि वो उस डायरेक्टर के साथ काम नहीं करना चाहते हैं, जिसने कंगना को "क्वीन" फिल्म से सुपरस्टार बनाया है।
हालांकि ऋतिक की तरफ फिल्म रिजेक्ट करने का रिजन फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद ना आना दिया गया हैं।
Created On :   12 Sept 2017 2:37 PM IST