फिल्म क्रिटिक जय प्रकाश चौकसे ने 83 साल की उम्र में इंदौर में ली आखिरी सांस, पिछले हफ्ते लिखा था आखिरी कॉलम 'परदे के पीछे की अंतिम किस्त'
![Film critic Jai Prakash Chouksey dies at the age of 83 in Indore Film critic Jai Prakash Chouksey dies at the age of 83 in Indore](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2022/03/film-critic-jai-prakash-chouksey-dies-at-the-age-of-83-in-indore1_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, मुंबई। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म क्रिटिक जय प्रकाश चौकसे ने सभी को अलविदा कह दिया है। उनका आज बुधवार यानी 2 मार्च को सुबह 8:15 बजे 83 वर्ष की आयु में इंदौर में निधन हो गया। पिछले कई दिनों से सेहत को लेकर हालत कुछ सही नहीं चल रहें थे, पिछले कुछ दिनों से वे बीमार होने के कारण गंभीर स्थिति में थे। अपनी कॉलम से सभी का दिल जीतने वाले जय प्रकाश ने चार दिन पहले ही अपने लोकप्रिय कॉलम बिहाइंड द सीन्स का आखिरी पार्ट लिखा था।
इंदौर में होगा अंतिम संस्कार
जय प्रकाश का अंतिम संस्कार आज शाम 5 बजे इंदौर सयाजी के पास स्थित मुक्तिधाम में किया जाएगा। उनको आखिरी विदाई देने के लिए परिवार उनके छोटे बेटे आदित्य का इंतजार कर रहा है, वो फिलहाल मुंबई में है। बता दें कि, वह दोपहर की फ्लाइट से इंदौर पहुंचेंगे, जिसके बाद उनके पिता का अंतिम संस्कार किया जाएगा। निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर उनके आवास ई-11 एचआईजी कॉलोनी, शेफाली जैन नर्सिंग होम के पास रखा गया है।
इनके करीबी थे चौकसे
बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर राज कपूर के काफी खास मान जाते थे, वहीं कपूर परिवार के साथ-साथ सलीम खान के परिवार के साथ भी बहुत करीबी संबंध थे। उनके जाने से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके कॉलम की वजह से भी बॉलीवुड में उनकी एक अलग छवि बनी थी।
हिंदी सिनेमा के "शब्दकोश", अद्भुत लेखक, वरिष्ठ पत्रकार प्रिय जयप्रकाश चौकसे जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) March 2, 2022
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे और परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति दे।
ॐ शांति pic.twitter.com/gQ0FTe9dtA
Created On :   2 March 2022 11:12 AM IST