पिता बेचते थे चाय, चपरासी की नौकरी करते थे कोरियोग्राफर, इस शो ने रातो-रात बदली किस्मत, आज हुनर के दम पर हैं करोड़ों के मालिक
डिजिटल डेस्क मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर और एक्टर धर्मेश यलांडे को कौन नहीं जानता? वे अपनी डांसिंग स्टाइल की वजह से घर-घर में फेमस हो चुके हैं। अपनी प्रतिभा के दम पर नाम बनाने वाले धर्मेश आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहें हैं। धर्मेश यलांडे को सभी धर्मेश सर और डी नाम से जानते हैं। धर्मेश येलांडे का जन्म 31 अक्टूबर 1983 को वडोदरा गुजरात में हुआ था। धर्मेश येलांडे डांसिंग की दुनिया का वो नाम हैं जिन्होंने अपनी मेहनत की बदौलत इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है। धर्मेश भले ही आज बॉलीवुड के एक मशहूर कोरियोग्राफर हैं,लेकिन एक वक्त था जब उन्हें गुजारा करने के लिए चपरासी की नौकरी तक करनी पड़ी। तो आइये जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें-
चाय बेचते थे पिता
धर्मेश ने खुद एक इंटरव्यू में अपनी निजी लाइफ के बारे में बात करते हुए बताया था कि उनकी लाइफ में उस वक्त सबसे बुरा दौर था, जब नगर पालिका ने उनके पापा की दुकान गिरा दी थी, जो कि उनके परिवार का एकमात्र इनकम का साधन था। इसके बावजूद उनके पिता ने हार न मानते हुए चाय की एक स्टॉल लगा दी। आज भी उनके पापा की चाय की दुकान है।
चपरासी की नौकरी करते थे कोरियोग्राफर
परिवार की आर्थिक हालत ठीक न होने की वजह से धर्मेश को प्यून तक की नौकरी करनी पड़ी थी। उन्हें बचपन से ही डांस का खूब शौक था, वो टीवी के सामने काफी वक्त तक गोविंदा के मूव्स कॉपी किया करते थे। इसी दौरान धर्मेश डांस क्लास भी लेते थे और छोटे बच्चों को भी डांस सिखाया करते थे।
18 साल के संघर्ष के बाद मिला ये मुकाम
धर्मेश आज जिस मुकाम पर खड़े हैं वहां तक पहुंचने में डांसिंग रियलिटी शो "डांस इंडिया डांस" का बहुत बड़ा हाथ है। इस शो से वह रातोंरात लोगों के बीच फेमस हो गए थे। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आज भी उनका ऑडिशन का वीडियो यूट्यूब पर देखा जाता है। इस शो से उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई। डांसर बनने के लिए उन्होंने 18 साल तक संघर्ष किया है। वह रेमो डिसूजा को अपना गुरू मानते हैं। रेमो भी अपने इस शिष्य को काफी ज्यादा सपोर्ट करते हैं। रेमो की फिल्म "एबीसीडी" और "एबीसीडी 2" में धर्मेश अपनी एक्टिंग का जलवा भी दिखा चुके हैं। कंटेस्टेंट के बाद अब वह बतौर जज डांस रियलिटी शो में नजर आते हैं।
आज हैं करोड़ो के मालिक
बड़े संघर्षों से गुजरने के बाद आज धर्मेश करोड़ों के मालिक हैं। उनकी संपत्ति 37 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसके अलावा वह मंहगी गाड़ियों का भी शौक रखते हैं। उनके कलेक्शन में कई लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं।
Created On :   31 Oct 2022 11:20 AM IST