BIRTHDAY: पढ़िए, शूटिंग और तीरंदाजी में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारती सिंह कैसे बन गई कॉमेडियन
डिजिटल डेस्क,मुंबई। टेलीविजन की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहीं है। भारती का जन्म पंजाब के अमृतसर में 3 जुलाई 1984 में एक छोटे से परिवार में हुआ। लेकिन, अपनी मेहनत और संघर्ष की बदौलत वो आज इस मुकाम पर हैं कि, उन्हें हर कोई जानता है। खास बात तो ये हैं कि, भारती नेशनल लेवल की शूटिंग और तीरंदाजी में गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी है। एक इंटरव्यू के दौरान कॉमेडियन ने बताया था कि, अगर वो कॉमेडी के क्षेत्र में नहीं आती तो स्पोर्ट्स के क्षेत्र में जरुरी जाती।
भारती को नहीं पैदा करना चाहती थी उनकी मां
एक इंटरव्यू में भारती ने बताया था कि, शायद मेरे परिवार के लोग मुझे पैदा नहीं करना चाहते थे। क्योंकि उस वक्त ये नारा लग चुका था, ‘हम दो हमारे दो’ और मेरे पैदा होने के पहले ही मेरे भाई-बहन हो चुके थे। मैं अपने घर का तीसरा बच्चा थी। मेरी मां मुझे बताती हैं कि,‘मैं तुझे पैदा नहीं करना चाहती थीं, क्योंकि दो ही बच्चे अच्छे।’ खूब दवाइयां खाने के बाद भी वो मुझे गिरा ही नहीं पाईं। लेकिन, आज मुझे जब कोई अवॉर्ड मिलता हैं और मैं टीवी पर आती हूं तो मेरी मम्मी मुझसे कहती हैं कि उनसे बहुत बड़ा पाप होने जा रहा था।
भारती का सफर
- भारती सिंह का जन्म 3 जुलाई, 1985 को अमृतसर में हुआ।
- भारती ने "इतिहास" में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।
- भारती नेशनल लेवल पर शूटिंग और तीरंदाजी में गोल्ड मेडल मिल चुका है।
- भारती ने अपने करियर की शुरुआत इंडियन लाफ्टर चैलन्ज से की।
- भारती ने पंजाबी फिल्म जैसे "एक नूर" और "यमला जाट यमला" मे काम किया।
- भारती ने फिल्म “खिलाडी 786” से बॉलीवुड डेब्यू किया।
- भारती "द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज- 4 की दूसरी रनर-अप रह चुकी है।
- भारती ने साल 2017 में लेखक हर्ष लिम्बचिया से शादी की
Created On :   3 July 2021 11:00 AM IST