अमेरिका में घूमर की धूम, बास्केट बॉल मैच के दौरान चीयर लीडर्स ने किया डांस
डिजिटल डेस्क, मुबई। संजय लीला भंसाली की फिल्म "पद्मावत" के गाने "घूमर" को लेकर भले ही करणी सेना ने बवाल किया हो, लेकिन डांसिग के दीवाने घूमर पर डांस करने से नहीं चूक रहे। घूमर गाने की पॉपुलरिटी देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। तभी तो एनबीए के एक मैच के दौरान बास्केट बॉल कोर्ट पर चीयर लीडर्स ने घूमर गाने पर परफॉर्म किया। अमेरिका में हुआ यह मैच शेरोलेट होर्नेट्स और मायामी हीट के बीच था। ऑडियंस, खिलाड़ी और चीयर लीडर्स सभी विदेशी थे, लेकिन जब घूमर वाला गाना बजा तो सभी झूमने लगे।
"पद्मावत" घूमर सॉन्ग का जलवा जारी, क्यूट बच्ची का घूमर वीडियो वायरल
अमेरिका में घूमर पर थिरके लोग
एक तरफ जहां अमेरिका में इस गाने पर लोग इंजॉय कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ देश में इस गाने का विरोध हो रहा है। फिल्म में ग्राफिक्स के जरिए गाने में दीपिका पादुकोण की कमर छिपाई गई। नवंबर 2017 में भी जब मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा ने इस गाने पर परफॉर्म किया था तो काफी विरोध हुआ था। उन्होंने यह डांस अपने भाई की शादी में किया था। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। चीयर लीडर्स का शानदार डांस आप इस वीडियो में बखूबी देख सकते हैं। सोशल मीडिया पर यह डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
बता दें कि राजपूत समुदाय में घूमर को बड़ा ही पवित्र माना जाता है। इस घूमर नृत्य के दौरान पुरुष तक मौजूद नहीं होते है। यहां तक की पहनावा भी शालीन और पूरी तरह से सभ्य होता है। हाल ही में मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा में सेंट पॉल कॉन्वेंट स्कूल में ‘घूमर…’ गाने पर परफॉर्म करने से भड़की करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने गाने का विरोध करते हुए स्कूल में तोड़फोड़ की थी।
फिल्म कर रही जबरदस्त कमाई भारत देश में तमाम विवादों को झेलते हुए फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई। फिल्म की कमाई के लेकर ज्यादा उम्मीदें नहीं लगाई जा रही थीं, लेकिन ये फिल्म पहले वीकएंड में ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार चुकी थी। मंगलवार 31 जनवरी तक फिल्म की कलेक्शन 129 करोड़ रुपए तक पहुंच गई।
Created On :   31 Jan 2018 1:07 PM IST