शूटिंग के दौरान घायल हुए चंपक चाचा, डॉक्टर्स ने दी बेड रेस्ट की सलह

Champak Chacha injured during shooting, doctors advised bed rest
शूटिंग के दौरान घायल हुए चंपक चाचा, डॉक्टर्स ने दी बेड रेस्ट की सलह
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शूटिंग के दौरान घायल हुए चंपक चाचा, डॉक्टर्स ने दी बेड रेस्ट की सलह

डिजिटल डेस्क मुंबई। कॉमेडी शो "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" के सेट से एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल शो के चंपक चाचा उर्फ अमित भट्ट सेट पर शूटिंग के दौरान चोटिल हो गये हैं। अब डॉक्टर ने उन्हें पूरी तरह आराम करने की सलह दी है। चोट लगने की वजह से वह कई दिनों तक शो में नजर नहीं आएंगे। "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" शो कॉमेडी से भरपूर सभी का पसंदीदा शो है। शो के हर किरदार को फैंस बेहद पसंद करते हैं। वहीं शो के चंपक चाचा के चोटिल होने से उनके फैंस परेशान है। और उनके जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहें हैं। 

शूटिंग के दौरान लगी चोट
खबरों के अनुसार "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" की स्क्रिप्ट के अनुसार एक सीन में चंपक चाचा को भागना था। इस सीन की शूटिंग के दौरान अमित भट्ट उर्फ चंपक चाचा का भागते-भागते बैलेंस बिगड़ गया और वह गिर गए। गिरने की वजह से अभिनेता काफी बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें काफी चोट आई है। 

डॉक्टर ने दी रेस्ट की सलह
डॉक्टर्स ने अमित भट्ट को कंप्लीट बेड रेस्ट की सलाह दी है। शो के मेकर्स ने भी उन्हें आराम करने के लिए कहा है। यही कारण है कि चंपक चाचा फिल्हाल शो की शूटिंग नहीं कर रहे हैं। शो के अन्य कलाकार भी यही कामना कर रहे हैं कि अमित जल्द से जल्द ठीक होकर शो के सेट पर वापस लौट आएं। शो में चंपक चाचा और जेठालाल की बॉन्डिंग को हर किसी ने पसंद किया है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो ने हाल ही में 14 साल का लंबा सफर पूरा किया है। यहा टीवी पर सबसे लंबा चलने वाला शो बन गया है। 

Created On :   18 Nov 2022 11:07 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story