अक्षय कुमार पहुंचे पहाड़ों की रानी मसूरी
![Bollywood star Akshay Kumar reached Mussoorie, the queen of mountains Bollywood star Akshay Kumar reached Mussoorie, the queen of mountains](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2022/02/823152_730X365.jpg)
- बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार पहुंचे पहाड़ों की रानी मसूरी
डिजिटल डेस्क, मसूरी। बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार पहाड़ों की रानी मसूरी में साउथ फिल्म रत्सासन की रीमेक की शूटिंग के लिए पहुंच गए हैं। इस दौरान सेंटजार्ज कालेज, बालोर्गंज और ओकग्रोव स्कूल में बच्चों के साथ अक्षय कुमार की बातचीत के ²श्य फिल्माए गए।
बता दें कि फिल्म की अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह बुधवार को मसूरी पहुंचेगी। 12 फरवरी तक मसूरी के आसपास के क्षेत्रों में फिल्म की शूटिंग चलेगी। निर्माता वासु भगनानी और रंजीत तिवारी के निर्देशन में साउथ फिल्म रत्सासन की रीमेक फिल्म मनोवैज्ञानिक अपराध पर आधारित है। जिसकी शूटिंग इन दिनों मसूरी में चल रही है। अभिनेता अक्षय कुमार चार्टड प्लेन से जौलीग्रांट पहुंचे। यहां से पुलिस की सुरक्षा के बीच वह सीधे मसूरी में शूटिंग स्थल पहुंचे। सेंटजार्ज कालेज और ओकग्रोव स्कूल में तकरीबन 12 घंटे की शूटिंग चली। लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए फिल्म यूनिट के सुरक्षा कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं शूटिंग स्थल से मीडिया कर्मियों को भी दूर रखा गया।
आईएएनएस
Created On :   2 Feb 2022 2:00 PM IST