IIFA 2020: कोरोनावायरस की वजह से टला IIFA समारोह, भोपाल-इंदौर में होना था आयोजन

Bollywood awards IIFA 2020 to be held in Indore postponed due to Coronavirus
IIFA 2020: कोरोनावायरस की वजह से टला IIFA समारोह, भोपाल-इंदौर में होना था आयोजन
IIFA 2020: कोरोनावायरस की वजह से टला IIFA समारोह, भोपाल-इंदौर में होना था आयोजन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोनावायरस का असर फिल्म उद्योग पर भी पड़ा है। कोरोना के कारण मध्य प्रदेश में होने वाला IIFA अवॉर्ड समारोह टाल दिया गया है। इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवार्ड समारोह 21 मार्च को भोपाल और 27-29 मार्च को इंदौर में पहली बार आयोजित होने वाला था।

इस बार इंदौर में होने वाले आईफा अवॉर्ड्स को सलमान खान और रितेश देशमुख होस्ट करने वाले थे। शाहरुख खान, रितिक रोशन, जैकलीन फर्नांडीस, करीना कपूर, कैटरीना कैफ, कार्तिक आर्यन जैसे बड़े सितारे आईफा अवॉर्ड्स में इस बार अपने पर्फॉर्मेंस देने वाले थे।

कोरोनावायरस: सीरिया में राजदूत रहे पूर्व ईरानी अधिकारी की मौत

आईफा अवॉर्ड्स के पहले दिन का आयोजन राजधानी भोपाल में आईफा स्टॉर्म के नाम से होना था, जबकि दूसरे और तीसरे दिन का कार्यक्रम इंदौर में होना था। समारोह के दूसरे दिन संगीत और तीसरे दिन अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड दिए जाने थे। मध्य प्रदेश में होने वाले आईफा अवॉर्ड्स समारोह का प्रसारण 90 देशों में किया जाना था।

कोरोनावायरस: चीन में 30 की मौत, अब तक कुल 3,042 लोगों की जा चुकी है जान

 

Created On :   6 March 2020 8:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story