बॉलीवुड अभिनेत्री रंभा का कनाडा में हुआ कार एक्सीडेंट, अस्पताल में बेटी साशा को कराया गया भर्ती 

Actress Rambha Car Accident In Canada: Bollywood actress Rambha had a car accident in Canada
बॉलीवुड अभिनेत्री रंभा का कनाडा में हुआ कार एक्सीडेंट, अस्पताल में बेटी साशा को कराया गया भर्ती 
रंभा कार एक्सीडेंट बॉलीवुड अभिनेत्री रंभा का कनाडा में हुआ कार एक्सीडेंट, अस्पताल में बेटी साशा को कराया गया भर्ती 

डिजिटल डेस्क मुंबई। "जुड़वा", "घरवाली बाहरवाली" "क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता" जैसी हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस रंभा से जुड़ी हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। अभिनेत्री रंभा का करा एक्सीडेंट हो गया है। गाड़ी में उनके साथ उनकी बेटी और नैनी भी थी। एक्सीडेंट में उनकी कार चकना चूर हो गई हैं। गौरतलब है कि किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई हैं। लेकिन उनकी बेटी साशा को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। रंभा ने अपने सोशल मीडिया हेंडल पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं जिसमें उन्होंने फैंस से गुजारिश की है कि वो उनके लिए दुआ मांगे।  

फोटो शेयर कर दी जानकारी
अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर इस दुखद खबर की जानकारी दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की फोटो शेयर की है, जो हॉस्पिटल में एडमिट है और डॉक्टर्स उसका इलाज कर रहे हैं। दूसरी और तीसरी फोटो कार की है, जो हादसे के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। हालंकि उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई है। एक्ट्रेस ने फोटो के कैप्शन में लिखा है, "स्कूल से बच्चों को पिक करने के बाद हमारी कार को दूसरी कार ने चौराहे पर टक्कर मार दी! बच्चों के साथ मैं और नैनी। हम सभी सुरक्षित हैं। मामूली चोटें आई हैं। मेरी नन्ही साशा अभी भी हॉस्पिटल में है। प्लीज हमारे लिए प्रार्थना करें। आपकी प्रार्थना बहुत मायने रखती है।

कौन है रंभा?
 रंभा फिल्म जगत की जानी मानी अभिनत्री हैं। उनका जन्म 5 जून 1976 को आंध्र प्रदेश में एक तेलुगू फैमिली में हुआ था।  वे भले ही आज फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन उनका बॉलीवुड फिल्मों में बड़ा नाम हैं। वे हिंदी के साथ-साथ तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, भोजपुरी और इंग्लिश फिल्मों में भी काम कर चुकीं हैं। रंभा का असली नाम विजयलक्ष्मी था। उन्होंने दो दशक में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। 90s के दौरान रंभा बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक थीं। वो साल 2000 तक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में छाई थीं। पर्सनल लाइफ की बात करें तो रंभा ने कनाडा बेस्ड श्रीलंकन तमिल बिजनसमैन इंद्रकुमार पथमनाथन से 8 अप्रैल 2010 को शादी कर ली। इसके बाद उन्होंने टोरंटो में घर बसा लिया। उनकी दो बेटियां और एक बेटा है।

15 साल की उम्र में छोड़ दी थी पढ़ाई
रंभा ने 15 साल की उम्र में पढ़ाई छोड़ दी थी। उन्होंने साउथ की कई बड़े सितारों संग काम किया। इसके बाद 1995 में हिंदी फिल्मों में काम करना शुरू किया। उनकी पहली हिंदी मूवी "जल्लाद" थी। इसके बाद वो "जंग", "कहर", "जुड़वा", "बंधन" और "जानी दुश्मन" सहित कई मूवीज में दिखाई दीं। उनकी आखिरी हिंदी मूवी "दुकान" थी, जो साल 2004 में रिलीज हुई थी।

 

 

 

Created On :   1 Nov 2022 10:03 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story