Bigg Boss 13: करीब आए 'सिडनाज', शहनाज-सिद्धार्थ ने फिर शेयर किया बेड
![Bigg boss 13 shehnaz kaur gill and sidharth shukla patch up again share bed Bigg boss 13 shehnaz kaur gill and sidharth shukla patch up again share bed](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2020/01/bigg-boss-13-shehnaz-kaur-gill-and-sidharth-shukla-patch-up-again-share-bed1_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी सबसे ज्यादा चर्चा में है। फैंस ने इन्हें सिडनाज का नाम दिया है। बीते दिनों दोनों के बीच लड़ाई हो गई और वो अलग हो गए। सिद्धार्थ ने शहनाज पर आरोप भी लगाए। वहीं एक टॉस्क में शहनाज ने सिद्धार्थ को धक्का भी दे दिया था। अब सोमवार को फिर दोनों करीब होते नजर आए।
![](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2020/01/sidnaaz.jpg)
वहीं सिद्धार्थ और शहनाज ने फिर बेड शेयर किया। सिद्धार्थ ने कहा कि मैं पहले तुम्हारा नाम आगे करना चाहता था, लेकिन तुम्हें तंग करने के लिए मैंने आरती का नाम आगे कर दिया। इसके बाद में तुम्हारा नाम ही आगे करना चाहता था, लेकिन बाद में पता चला कि सिर्फ एक ही सदस्य का नाम बढ़ा सकते हैं।
![](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2020/01/bigg_boss_13.jpg)
शहनाज ने कहा कि मुझे अच्छा नहीं लगता जब तुम उन लोगों से बात करते हो जो मुझे गालियां देते हैं। मैं हमेशा तुम्हारा साथ दूंगी। गिल ने कहा मुझे बुरा लगता है जब कोई तुम्हारे पास आता है। तुम्हारे बिस्तर पर सोने की कोशिश करता है।
![](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2020/01/big_bos.jpg)
सोमवार के एपिसोड में शहनाज और सिद्धार्थ बातचीत करते हुए नजर आए हैं। जहां दोनों ने बताया एक-दूसरे को अपने नापसंद के बारे में बताया। शहजान ने कहा कि सिद्धार्थ से नाराज थी, क्योंकि टॉस्क में उन्होंने आरती को टोकरी भरने से रोक दिया था। इस पर सिद्धार्थ ने कहा कि वह दूसरी टीम की थी। आरती को बचाने से उनकी टीम का कोई सदस्य बाहर हो जाता।
Created On :   28 Jan 2020 9:58 AM IST