भूमि पेडनेकर ने अपने पसंदीदा किरदारों को लेकर खोला राज

Bhumi Pednekar opens up about her favorite characters
भूमि पेडनेकर ने अपने पसंदीदा किरदारों को लेकर खोला राज
बॉलीवुड भूमि पेडनेकर ने अपने पसंदीदा किरदारों को लेकर खोला राज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर जो कि हमेशा ही अपने बेहतरीन और अलग किरदारों के लिए जानी जाती हैं, उन्होंने अपने पंसदीदा किरदारों के बारे में साझा करते हुए बताया है कि उन्हें पुरुषों के बराबर वाले महिला किरदारों को निभाने में बहुत मजा आता है।

अपनी बात आगे रखते हुए भूमि पेडनेकर ने कहा है कि, मैं हमेशा ही उस तरह के सिनेमा पर विश्वास करती हूं जिसमें स्क्रीन पर महिलाओं को शक्तिशाली और स्वतंत्र दिखाया जाता है और सिनेमा में मेरी यात्रा भी कुछ इसी तरह की है क्योंकि मैंने भी बहुत अलग अलग किरदार निभाएं हैं। आगे अभिनेत्री ने कहा, मैंने सिनेमा में दम लगा के हाइसा, बधाई दो, टोयलेंट एक प्रेम कथा, लॉस्ट स्टोरी, साडं की आख, शुभ मंगल ज्यादा सावधान जैसी फिल्में की हैं।

अपनी बात को आगे जारी रखते हुए अभिनेत्री ने कहा, मुझे ऐसे किरदारों से प्यार है जो कि बदलाव लाने पर यकीन रखते हैं और जो सबसे अलग होते हैं, साथ ही जिनमें जेंडर की कोई सीमा नहीं होती है। मैंने सिनेमा में हमेशा ही अपनी आवाज भी उठाई है और हमेशा ही अपनी स्वतंत्र सोच के बारें में बात की है।

इसके साथ ही भूमि ने अपनी नई फिल्म गोविंद नाम मेरा को लेकर भी बात की थी और उसको लेकर भी बताया कि किस तरह से इसमें उनका किरदार है। वर्कफ्रंट की बात करें तो भूमि वर्तमान समय में बहुत ही व्यस्त कलाकारों की लिस्ट में शामिल होती है, उनके पास लगातार 7 फिल्में रिलीज के लिए हैं जिसमें- कुत्ते, अफवाह, भीड़ और द लेडी किलर जैसी कई फिल्में हैं।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   15 Dec 2022 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story