अशोक वनमलो अर्जुन कल्याणम के रिव्यूज शानदार, विश्वक सेन ने अपने किरदार से खींचा ध्यान

Ashok Vanamlo Arjun Kalyanams review is great, Vishwak Sen draws attention from his character
अशोक वनमलो अर्जुन कल्याणम के रिव्यूज शानदार, विश्वक सेन ने अपने किरदार से खींचा ध्यान
टॉलीवुड अशोक वनमलो अर्जुन कल्याणम के रिव्यूज शानदार, विश्वक सेन ने अपने किरदार से खींचा ध्यान
हाईलाइट
  • अशोक वनमलो अर्जुन कल्याणम के रिव्यूज शानदार
  • विश्वक सेन ने अपने किरदार से खींचा ध्यान

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। विश्वक सेन की फिल्म अशोक वनमलो अर्जुन कल्याणम को शानदार रिव्यूज मिल रहे हैं।

विद्यासागर चिंता द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विश्वक सेन और रुक्षर ढिल्लों की जोड़ी देखने को मिलेगी। इनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है।

फिल्म में विश्वक सेन ने तेलंगाना के एक छोटे से साहूकार अर्जुन की भूमिका निभाई है, जो 33 साल का है और शादी करने के लिए बेताब है।

उसके पिता, बहुत विचार-विमर्श के बाद, अर्जुन को माधवी (रुक्षर) के साथ सगाई के लिए ले जाते हैं। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब दुल्हन लापता हो जाती है।

अशोक वनमलो अर्जुन कल्याणम बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   7 May 2022 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story