अनु मलिक ने चुराई इजरायली राष्ट्रगान की धुन, सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल

anu malik trolled for copying israeli national anthem
अनु मलिक ने चुराई इजरायली राष्ट्रगान की धुन, सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल
अनु मलिक ने चुराई इजरायली राष्ट्रगान की धुन, सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल

डिजिटल डेस्क,मुंबई। इंडियन आइडल में बतौर जज नजर आने वाले सिंगर अनु मलिक को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, उन पर इजरायल के राष्ट्रगान की धुन चुराने का आरोप लगा है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब ओलंपिक मैच में इजरायल के खिलाड़ी को सम्मानित करने के लिए राष्ट्रगान बजाया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया तो दर्शक समझ गए कि, ये धुन उन्होंने फिल्म "दिलजले" में "मेरा मुल्क मेरा देश" गाने में सुना था। 

अब अनु मलिक को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। इतना ही नहीं अनु मलिक को लेकर कई यूजर्स मीम्स भी शेयर कर रहे है। बता दें कि, इजरायल के जिमनास्ट डोल्गोपयात ने ओलंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है, जिसके बाद उनके सम्मान में इजराइल का राष्ट्रगान बजाया गया, जिसे सुनकर जनता ने धुन को पहचान लिया। हालांकि, धुन चुराने का आरोप अनु मलिक पर पहली बार नहीं लगा है। इससे पहले भी उनपर ऐसे कई आरोप लग चुके है। 

Created On :   2 Aug 2021 12:24 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story