ऐसी क्या वहज थी की बॉलीवुड में एक लंबी पारी खेलने के बाद सनी देओल को जाना पड़ा था फिल्म इंडस्ट्री से दुर

Aisi Kya Wahaj Thi that after playing a long innings in Bollywood, Sunny Deol had to go away from the film industry.
ऐसी क्या वहज थी की बॉलीवुड में एक लंबी पारी खेलने के बाद सनी देओल को जाना पड़ा था फिल्म इंडस्ट्री से दुर
सनी देओल ऐसी क्या वहज थी की बॉलीवुड में एक लंबी पारी खेलने के बाद सनी देओल को जाना पड़ा था फिल्म इंडस्ट्री से दुर

डिजिटल डेस्क मुंबई। बॉलीवुड के एंग्री यंग मैन कहे जाने वाले अभिनेता सनी देओल 19 अक्टूबर को अपना 64वां जन्मदिन मने जा रहें हैं। सनी ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वहीं बॉलीवुड फिल्मों में अगर बेहतरीन डायलॉग्स की बात की जाए तो सनी देओल का नाम सबसे पहले आता है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर कई बेहतरीन डायलॉग्स दिये हैं जो की बच्चों बच्चों की जुबान पर रहते हैं। 90 के दशक में सनी ने कई सुपर ब्लॉकबस्टर हिट फिल्मों में काम किया। उस समय उन्होंने राज कुमार संतोषी द्वारा निर्देशित फिल्म घायल की थी जिसमें  उन्हें फिल्म फेयर अवार्ड के साथ-साथ राष्ट्रीय पुरुस्कार भी मिला था। वहीं अपने करियर में एक लंबी पारी में आगे बड़ने के बाद एक समय ऐसा था जब सनी  फिल्म इंडस्ट्री से जैसे गायब हो गये थे। तो आईये जानत हैं कि वो क्या वजह थी जब सनी फिल्मों से दुर चले गये थे-


जब सनी फिल्मों से हो गए थे गायब
सनी देओल को बैक पेन की समस्या थी जिसकी वजह से उन्हें अपने करियर में नुकसान झेलना पड़ा था। वहीं  फिल्म यमला पगला दीवाना 2 के फ्लॉप हो जाने का सनी पर गहरा असर पड़ा था। सनी ने इस बात को बताते हुए कहा- हां मुझे बहुत बुरा लगा था। लेकिन अगर कोई फिल्म अच्छा काम ना करे तो उसका रोना लेकर बैठ जाना सही नहीं है। कुछ सालों तक चीजें उस हिसाब से नहीं चल पाई जैसा मैं चाहता था। जब मैंने करियर शुरू ही किया था। तभी से मेरे साथ कई हेल्थ इशूज जुड़ गए थे।  मैं अपने स्टंट खुद करता था। जानते हुए कि मैं कोई ट्रेंड स्टंटमैन नहीं हूं। चोट लग जाए तो परवाह नहीं करता था। इस दौरान लगने वाली चोट और दर्द को मैं इग्नोर करता था। लेकिन जब मुझे इसी वजह से ऑपरेशन करवाना पड़ा तब रियलाइज हुआ कि मैं कितनी बड़ी गलती कर रहा था। 

पांच साल तक पड़े रहे थे बिस्तर पर 

एक इंटर्व्यू के दैरान सनी ने बताया था कि ,मैं हर बार ऑपरेशन करवाने के बाद फिर स्टंट करने लग जाता था। डॉक्टर की बातों को अनसुना कर देता था। लेकिन जब तीसरी बार ऑपरेशन करवाना पड़ा तो वे अस्पताल से भाग गये थे। उन्हें कमर पर असहनीय दर्द हुआ था। इस दर्द ने उन्हें पैरालाइज कर दिया था। वह एक इंच भी नहीं हिल पाते थे। इस वजह से सनी को उनके 30 साल के करियर में पांच साल बेड पर पड़े रहना पड़ा था।  उन्होंने हिंदी सिनेमा में कई बेहतरीन फ़िल्में की हैं। वह घातक, दामिनी और गदर जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। सनी देओल के अब तक के फ़िल्मी करियर में दो फिल्मफेयर और दो राष्ट्रीय पुरुस्कार मिल चुके हैं। 

हाल ही में इस फिल्म में आए थे नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी देओल कुछ दिनों पहले फिल्म "चुप" में नजर आए थे। इसमें उनके साथ पूजा भट्ट और दुलकर सलमान मुख्य भूमिका में  दिखाई दिये। इसके अलावा सनी देओल अपनी सुपरहिट फिल्मों "गदर 2" और "अपने 2" के सीक्वल में भी काम कर रहे हैं। साथ ही, सनी देओल फिल्म "सूर्या" में भी काम कर रहे हैं जो की मलायलम क्राइम-थ्रिलर फिल्म "जोसेफ" का सीक्वल है।

Created On :   18 Oct 2022 11:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story