एमी अवॉडर्स में भी होने जा रहा बदलाव, ये है नॉमिनेशन की लिस्ट
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। सिनेमा जगत का सबसे प्रतिष्ठित 91 वां ऑस्कर पुरस्कार समारोह इस बार बिना किसी होस्ट के हुआ था। इसी के चलते अब एमी अवॉडर्स भी बिना किसी होस्ट के होने जा रहे हैं। इस खबर की पुष्टि खुद फॉक्स के सीईओ चार्ली कोलियर ने की हैं। क्योंकि इस बार जब ऑस्कर पुरस्कार समारोह बिना किसी होस्ट के हुआ, तो भी इसकी रेटिंग में कोई कमी नहीं आई थी। इसी वजह से एमी अवॉडर्स के लिए इस तरह का फैसला लिया जा रहा है।
पिछले दिनों ही एमी अवॉडर्स की नॉमिनेशन की लिस्ट जारी की गई है। पिछले साल की तरह इस बार भी टीवी शो "गेम ऑफ थ्रोन्स" की एमी अवार्ड्स धूम मची हुई है। खास बात ये है कि 71वें एमी अवार्ड्स में 32 नॉमिनेशन हासिल किये हैं।
ऐसा पहली बार नहीं हैं। मशहूर टीवी चैैनल एचबीओ की चर्चित ड्रामा सीरीज "गेम ऑफ थ्रोन्स" हमेशा से सुर्खियों में रही है। वहीं सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज की श्रेणी में "गेम ऑफ थ्रोंस" की प्रतिस्पर्धा "बेटर कॉल सोल", "बॉडीगार्ड", "ओजार्क", "पोज", "सक्सेशन", "दिज इज अस", "किलिंग इव" जैसे शो से है। वहीं एमी अवॉडर्स के नॉमिनेशन लिस्ट की बात करें तो
रियलिटी सीरीज
नेल्ड इट
टॉप सेफ
द अमेज़िंग रेस
निंजा वॉरियर
द वॉइस
विज्ञापन
ड्रामा सीरी
गेम्स ऑफ थ्रोन्स
बेटर कॉल सोल
बॉडीगार्ड
किलिंग इव
ओजार्क
पोज
दिस इज अस
लीड एक्टर्स ड्रामा सीरीज
जेसन बेटमैन, ओजार्क
बाॅब ओडनक्रि, बेटर कॉल सोल
स्टर्लिंग के ब्राउन, दिस इज अस
मिलो वेंटीमिग्लिया,दिस इज अस
किट हैरिंगटन, गेम्स ऑफ थ्रोन्स
बिलू पोटर, पोज
बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा सीरीज
एमिली कॅाल्क, गेम्स ऑफ थ्रोन्स
लीना हेडी, गेम्स ऑफ थ्रोन्स
सोफी टर्नर, गेम ऑफ थ्रोन्स
मेसी विलियम्स, गेम्स ऑफ थ्रोन्स
फिओना शा, किलिंग इव
जूलिया गार्नर,ओजार्क
Created On :   11 Aug 2019 8:50 AM IST