अभिनेत्री हंसिका मोटवानी दिसंबर में करने वाली हैं शादी, जयपुर के 450 साल पुराने इस किले में लेंगी सात फेरे

Actress Hansika Motwani is going to get married in December, will take seven rounds in this 450 year old fort of Jaipur
अभिनेत्री हंसिका मोटवानी दिसंबर में करने वाली हैं शादी, जयपुर के 450 साल पुराने इस किले में लेंगी सात फेरे
मनोरंजन अभिनेत्री हंसिका मोटवानी दिसंबर में करने वाली हैं शादी, जयपुर के 450 साल पुराने इस किले में लेंगी सात फेरे

डिजिटल डेस्क मुंबई।  फिल्म जगत में 2 दशकों से काम कर रही हंसिका मोटवानी अब जल्द ही शादी करने जा रहीं हैं। अभिनेत्री की शादी की चर्चाएं तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि हंसिका की शादी की तारिख पक्की हो गई है तो वहीं अभिनेत्री अपनी शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं और उन्होंने वेडिंग वेन्यू भी फाइनल कर लिया है। एक्ट्रेस छोटे-मोटे लेवल पर अपनी शादी नहीं करने जा रही हैं बल्कि उनका अपनी शादी को लेकर जबरदस्त प्लान है। तैयारियों को देख कर लग रहा है की शादी कि डेट नजदीक हैं। लेकिन अब तक शादी की डेट सामने नहीं आई है। 

450 साल पुराने किले में होगी शादी
हंसिका मोटवानी इसी साल दिसंबर में रॉयल अंदाज में शादी करने वाली हैं।  राजस्थान के जयपुर में स्थित 450 साल पुराने मुंडोता किले में अभिनेत्री हंसिका मोटवानी सात फेरे लेंगी। हंसिका की शादी की सभी रस्में इसी किले में होंगी। वहीं अभी तक हंसिका के दुल्हे के बारे में भी कुछ जानकारी नहीं मिली है। कहा जा रहा है कि अभिनेत्री किसी राजनेता के बेटे से शादी करने जा रही हैं जो एक चर्चित बिजनेसमैन भी हैं। हालांकि सूत्रों के अनुसार जयपुर के किले में तैयारियों शुरू हो चुकी हैं। 

फिल्म जगत में 2 दशकों से काम कर रही हंसिका
 हंसिका मोटवानी ने छोटे पर्दे पर बतौर बाल कलाकार अपने करियर की शुरुआत की थी। हंसिका को "शाका लाका बूम बूम" से खास पहचान मिली थी और उन्होंने एकता कपूर के शो "क्योंकि सास भी कभी बहू थी" में भी काम किया था। वहीं, बाल कलाकार के रूप में ही अभिनेत्री बॉलीवुड फिल्म "कोई मिल गया" में भी नजर आई थीं। वहीं हंसिका ने बतौर लीड एक्ट्रेस हिमेश रेशमिया के साथ 2007 में आई फिल्म "आपका सुरूर" से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद अभिनेत्री ने साउथ का भी रुख किया और कई फिल्मों में काम किया। जल्द ही उनकी फिल्म "राउडी बेबी" भी रिलीज होने वाली है। 
 

Created On :   18 Oct 2022 12:41 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story