धाकड़ में अपने किरदार को लेकर एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने किया खुलासा
![Actress Divya Dutta revealed about her character in Dhaakad Actress Divya Dutta revealed about her character in Dhaakad](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2022/05/845748_730X365.jpg)
- धाकड़ में अपने किरदार को लेकर एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने किया खुलासा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। हिदी सिनेमा जगत में अपनी एक्टिंग का जादू दिखाकर फैंस के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस दिव्या दत्ता हाल ही में पंजाबी फिल्म मां में नजर आई।
अब एक्ट्रेस दिव्या दत्ता फिल्म धाकड़ में माफिया का किरदार निभाकर कंगना रनौत के साथ नजर आने वाली हैं। तो ऐसे में एक्ट्रेस ने मां से लेकर माफिया तक के सफर के बारे में बताया।
दिव्या दत्ता ने आईएएनएस को बताया, मैंने फिल्म में रोहिणी जैसी बदमाश का किरदार कभी नहीं निभाया। वह माफिया है, वह एक ही समय में मतलबी, अच्छी, सांवली और सेक्सी है। मुझे नहीं पता कि कैसे लेकिन हर बार एक्शन और कट के बीच, कुछ अलग, मेरे प्रदर्शन में कैरेक्टर के कुछ बहुत ही मतलबी लक्षण सामने आएंगे और हमारे निर्देशक मुझसे पूछते हैं, दिव्या में इतनी मीननेस आई कहां से?
दिव्या दत्ता ने आगे कहा, ईमानदारी से कहूं तो, जितना अधिक हम चरित्र का पता लगाते हैं, हमें मानव मन की गहरी समझ मिलती है और एक अभिनेता के लिए, यह एक आत्म-खोज भी है। एक तरफ, मैं मां में मंजीत कौर का किरदार निभा रही हूं, वो मेरी पंजाबी फिल्म जो एक हफ्ते पहले रिलीज हुई है, और फिर वहीं दूसरी तरफ धाकड़ में मैं एक माफिया की भूमिका निभा रही हूं। मैं अपना काम जीती हूं, इसलिए, मुझे मां से माफिया तक का रोल करने का मौका मिला।
आपको बता दे, फिल्म धाकड़ रजनीश घई द्वारा निर्देशित है और इसमें अर्जुन रामपाल, शारिब हाशमी, शाश्वत चटर्जी के साथ कंगना रनौत मुख्य भूमिका में हैं। यह 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   15 May 2022 6:00 PM IST