बंपर छूट: नेशनल सिनेमा डे के मौके पर सिर्फ 99 रूपये में देख पाएंगे अपनी पसंदीदा मूवी, आज ही बुक करें टिकट
- इस साल 13 अक्टूबर को नेशनल फिल्म डे सेलिब्रेट किया जाएगा
- इस स्पेशल ऑफर में रेक्नाइलर और प्रीमियम सीटों को शामिल नहीं किया गया है
- इस सेलिब्रेशन में भाग लेने के लिए सभी उम्र के लोगों को इनवाइट किया गया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले साल 23 सितंबर को देश भर में नेशनल सिनेमा डे मनाया गया था। मल्टीपलेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने इस दिन कम दाम पर फिल्म टिकट उपलब्ध कराया था, जिसके चलते उस दिन लगभग 65 लाख लोगों ने सिनेमाघरों की ओर रूख किया था। इस जबरदस्त रिस्पांस के चलते मल्टीपलेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने एक बार फिर नेशनल सिनेमा डे मनाने की घोषणा कर दी है। पिछली बार की तरह ही इस बार भी कम दाम पर फिल्म टिकट उपलब्ध होंगे।
नेशनल सिनेमा डे
पिछले साल कोविड-19 महामारी के चलते फिल्म इंडस्ट्री की हालात काफी खराब थी। इंडस्ट्री के बिजनेस को वापस ट्रैक पर लाने के लिए मल्टीपलेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने 16 सितंबर को नेशनल फिल्म डे के तौर पर मनाने का अनाउंसमेंट किया था। हालांकि, इसे बढ़ाकर बाद में 23 सितंबर कर दिया गया था। फिल्म प्रेमियों का जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिला, लगभग 65 लाख लोग इस दिन फिल्म देखने थिएटर्स पहुंचे थे।
इस साल 13 अक्टूबर को नेशनल फिल्म डे सेलिब्रेट किया जाएगा। इस सेलिब्रेशन में भाग लेने के लिए सभी उम्र के लोगों को इनवाइट किया गया है। इस मौके पर किसी भी फिल्म और शो के लिए टिकट का दाम सिर्फ 99 रूपये रहेगा।
देख पाएंगे ये फिल्में
टिकट के दामों में मिलने वाली छूट का फायदा आप फिलहाल रिलीज हुई किसी भी फिल्म के लिए उठा सकते हैं। इन दिनों रिलीज फिल्मों की बात करें तो लिस्ट में सबसे पहले अक्षय कुमार की लेटेस्ट रिलीज मिशन रानीगंज का नाम आता है। इसके अलावा आप फुकरे 3, द वैक्सीन वार, चंद्रमुखी 3, थैंक्यू फॉर कमिंग, दोनों और द एक्सॉर्सिस्ट जैसी फिल्मों का आनंद उठा सकते हैं।
यहां कर सकते है टिकट बुकिंग
सिनेमा के इस मेगा सेलिब्रेशन में पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस, सिटीप्राइड, मिराज, मुक्ता ए2, एशियन, मूवी टाइम, एम3के, डीलाइट और वेव के साथ कई और मल्टीप्लेक्स चेन और थिएटर्स शामिल हैं।
इस दौरान बुक माय शो और पेटीएम के अलावा आप किसी भी नेशनल सिनेमा चेन के ऑफिशनयल वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं। हालांकि, इस स्पेशल ऑफर में रेक्नाइलर और प्रीमियम सीटों को शामिल नहीं किया गया है।
Created On :   12 Oct 2023 7:18 PM IST