डिवोर्स रूमर्स: जानें आखिर कौन हैं प्रतीक उतेकर? तलाक की खबरों के बीच जिसके साथ जोड़ा जा रहा युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री का नाम

जानें आखिर कौन हैं प्रतीक उतेकर? तलाक की खबरों के बीच जिसके साथ जोड़ा जा रहा युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री का नाम
  • जानें आखिर कौन हैं प्रतीक उतेकर?
  • तलाक की खबरों के बीच धनश्री के साथ जुड़ रहा नाम
  • प्रतीक उतेकर ने खुद बताई सच्चाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोशल मीडिया पर इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार स्पीनर युजवेंद्र चहल और कोरियाग्राफर और डांसर धनश्री वर्मा की तलाक की अफवाह सुर्खियां बटोर रही है। हाल ही में इंस्टाग्राम पर स्टार कपल ने एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया था। इसके बाद से ही युजवेंद्र और धनाश्री के डिवोर्स की खबरें तेजी से वायरल हो रही है। फिलहाल, इस बारे में दोनों की ओर से ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। लेकिन हर दिन कुछ ना कुछ नई खबरें सामने आ रही हैं। बीते दिनों से कपल के क्रिप्टिक पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं वहीं अब युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री का नाम प्रतीक उतेकर के साथ जोड़ा जा रहा है।

प्रतीक उतेकर के साथ वायरल तस्वीर

तलाक की खबरें के बीच कोरियोग्राफर प्रतीक उतेकर और धनश्री की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें दोनों एक-दूसरे के साथ गले मिलते हुए नज़र आ रहे हैं। तस्वीर ने फैंस को चौंका दिया, कई लोगों ने ऐसी उम्मीद जताई कि क्या धनश्री डेटिंग कर रही हैं? तस्वीर ने सभी का ध्यान खींचा क्योंकि धनश्री अपने क्रिकेटर-पति युजवेंद्र चहल से अलग होने वाली है और ऐसे में इस तस्वीर पर सबकी नजरें ठहर गई।

कौन हैं प्रतीक उतेकर

प्रतीक उतेकर एक डांसर और कोरियोग्राफर हैं जो मुंबई में रहते हैं। उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत डांस रियालिटी शो से की थी, जहां उनकी डांसिंग स्किल्स ने उन्हें एक स्टार बना दिया। प्रतीक को कोरियोग्राफी में भी कामयाबी मिली और उनने कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में काम किया। प्रतीक उतेकर ने प्रियंका चोपड़ा, माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही और सलमान खान जैसे बड़े बॉलीवुड सितारों के साथ काम किया है।

प्रतीक ने लगाया अफवाहों पर विराम

हालांकि, प्रतीक उतेकर ने उन अफवाहों को खारिज कर दिया है, जिनमें दावा किया जा रहा है कि वह धनश्री वर्मा को डेट कर रहे हैं। हाल ही में प्रतीक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर उन लोगों को आड़े हाथों लिया, जो उन्हें धनश्री से जोड़ रहे थे। उन्होंने इस अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है और सभी से आग्रह किया कि वे केवल एक वायरल तस्वीर के आधार पर निर्णय न लें।

Created On :   9 Jan 2025 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story