कीर्ति सुरेश-एंथनी शादी: जानिए कौन हैं बेबी जॉन एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश के पति एंथनी? 15 साल पहले शुरू हुआ था रिश्ता, अब शादी के तस्वारें वायरल
- जानिए कौन हैं बेबी जॉन एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश के पति एंथनी?
- 15 साल पहले शुरू हुआ था रिश्ता
- अब शादी के तस्वारें वायरल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कीर्ति सुरेश साउथ की फेमस एक्ट्रेस हैं और इन दिनों फिल्म बेबी जॉन को लेकर सुर्खियों में है। फिल्म बेबी जॉन क्रिसमस पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इसी बीच एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं। बीते दिन एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग शादी रचा ली है। एक्ट्रेस ने साउथ इंडियन रीति रिवाज से शादी की जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वहीं फिल्म की रिलीज से पहले ही कीर्ति ने अपनी जिंदगी का नया सफर शुरू कर लिया है। कीर्ति सुरेश ने 12 दिसंबर को गोवा में पारंपरिक रीति-रिवाज से एंथनी थाटिल के साथ ब्याह रचाया। उनकी शादी में साउथ के सुपरस्टार विजय थलापति समेत कई सितारे भी शामिल हुए।
यह भी पढ़े -‘पारो’ अभिनेत्री तृप्ति भोईर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की सदस्य नियुक्त
तस्वीरें वायरल
कुछ दिन पहले कीर्ति सुरेश ने सोशल मीडिया पर अपने प्री वेडिंग फंक्शन की झलक दिखाई थी। जिससे ये अंदाजा लग गया था कि जल्द वही शादी रचाने वाली हैं और अब गुरुवार 12 दिसंबर को उन्होंने एंथनी थाटिल को हमेशा-हमेशा के लिए अपना लाइफ पार्टनर बना लिया है। कीर्ति ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शादी की लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है। बेबी जॉन एक्ट्रेस ने इन फोटोज के साथ कैप्शन में हार्ट इमोजी के साथ फॉर द लव ऑफ नायक लिखा है।
कौन हैं कीर्ति सुरेश के पति एंथनी?
कीर्ति सुरेश के पति एंथनी थाटिल फिल्मी इंडस्ट्री से नहीं हैं। कोची में जन्मे एंथनी दुबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं। कोची में उनका रिसॉर्ट चेन है, साथ ही चेन्नई में भी उनकी कंपनी है। बिजनेस से ताल्लुक रखने वाले एंथनी लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। उनका इंस्टाग्राम प्रोफाइल भी प्राइवेट है। कीर्ति और एंथनी थाटिल का प्यार एक-दो नहीं बल्कि 15 साल पुराना है। जी हां, दोनों एक-दूसरे को 15 साल से डेट कर रहे हैं। जब कीर्ति स्कूल में थीं, तभी उन्हें कॉलेज में पढ़ने वाले एंथनी से इश्क हो गया था। हालांकि, उन्होंने फिल्मों में आने के बावजूद अपनी डेटिंग लाइफ रिवील नहीं की और ना ही एंथनी के साथ वह ज्यादा स्पॉट हुईं। लेकिन अब कपल ऑफिशियली एक दूजे की हो गया है।
यह भी पढ़े -दिलजीत दोसांझ के चंडीगढ़ कॉन्सर्ट को लेकर बाल अधिकार आयोग ने जारी की एडवाइजरी
बॉलीवुड में कीर्ति सुरेश का डेब्यू
साउथ सिनेमा की ब्यूटी क्वीन कीर्ति 32 साल की हैं और फिल्ममेकर जी. सुरेश कुमार और एक्ट्रेस मेनका सुरेश की बेटी हैं। मात्र सात साल की उम्र में ही कीर्ति ने अपना फिल्मी करियर शुरू कर लिया था और सरकार, रेमो, रिंगमास्टर समेत कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। उनके काम के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया। मलयालम, तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम करने के बाद वह एटली की फिल्म बेबी जॉन से बॉलवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। यह फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़े -दुनिया ने ठुकराया, फिर ‘द कश्मीर फाइल्स’ के लिए किसने दिया साथ विवेक रंजन अग्निहोत्री का खुलासा
Created On :   13 Dec 2024 10:48 AM IST