फिल्म रिव्यूज: कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' आज सिनेमाघरों में हुई रिलीज, यहां देखिए फिल्म रिव्यू, पहले दिन बंपर ओपनिंग करेगी फिल्म!

कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन आज सिनेमाघरों में हुई रिलीज, यहां देखिए फिल्म रिव्यू, पहले दिन बंपर ओपनिंग करेगी फिल्म!
  • फिल्म 'चंदू चैंपियन' आज सिनेमाघरों में हुई रिलीज
  • यहां देखिए कार्तिक आर्यन की फिल्म के रिव्यू
  • पहले दिन बंपर ओपनिंग करेगी फिल्म!

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ फाइनली आज 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ये फिल्म काफी चर्चा में रही है। ट्रेलर और पोस्टर्स में कार्तिक आर्यन के ट्रांसफॉर्मेश ने हर किसी को हैरान दिया था। वहीं मेकर्स ने भी ‘चंदू चैंपियन’ के प्रमोशन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। फिल्म को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट को देखते हुए कहा जा सकता है कि, फिल्म शानदार प्रदर्शन कर सकती है। कार्तिक आर्यन की यह फिल्म देश के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर पर आधारित है। फिल्म को सेलेब्स से शानदार रिव्यूज मिल रहे हैं। बता दें कि, कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से यूए सर्टिफिक्शन दिया गया है इस फिल्म का रनटाइम 2 घंटे और 23 मिनट के बराबर है।

यह भी पढ़े -'परिणीति' में आएगा एक साल का लीप, नीति से बदला लेने लौटेगी एक्ट्रेस आंचल साहू

अनन्या पांडे ने 'चंदू चैंपियन' को बताया आउटस्टैंडिंग

'चंदू चैंपियन' की थिएट्रिकल रिलीज से एक दिन पहले,मेकर्स ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की थी। जिसमें तमाम सेलेब्स पहुंचे थे। एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी इवेंट में पहुंची थीं। स्क्रीनिंग से लौटने के तुरंत बाद, सोशल मीडिया पर बायोपिक चंदू चैंपियन का रिव्यू शेयर किया। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “एक्सीलेंट इस पर विश्वास करने के लिए आपको इसे देखना होगा! कार्तिक आर्यन, कबीर खान (रेड हार्ट वाले इमोजी) और पूरी कास्ट और क्रू!” वहीं फिल्म क्रिटिक सुमित कडेल ने 'चंदू चैंपियन' को 2024 की बेहतरीन फिल्मों में से एक बताया। सिद्धार्थ कन्नन ने कार्तिक आर्यन की इस फिल्म की जमकर तारीफ की है। इस फिल्म को आप सिनेमाघरों में मात्र 150 रुपये की टिकट खरीद कर देख सकते हैं।

यह भी पढ़े -'वंशज' को एक साल हुए पूरे, कलाकारों ने अपने सफर को किया याद



ओपनिंग डे पर कर सकती है इतनी कमाई

इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म का फैंस के बीच काफी बज है। फिल्म में कार्तिक आर्यन एक नए अवतार में नजर आने वाले हैं। वहीं फिल्म के इंटेंस ट्रेलर ने भी काफी ध्यान खींचा था। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए उम्मीद की जा रही है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत करेगी।खबरों के मुताबिक फिल्म 7 करोड़ से 10 करोड़ रुपये के बीच ओपनिंग करेगी। खबरों के मुताबिक ‘चंदू चैंपियन’ के देश भर में 41254 टिकटों क सेल हुई है और इसने एडवांस बुकिंग में 1.18 करोड़ की कमाई की है।

रियल स्टोरी पर बेस्ड होगी फिल्म की कहानी

इस फिल्म की कहानी की बात करें तो ये फिल्म चंदू चैंपियन युद्ध नायक और स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के पहले पैरालंपिक तैराक मुरलीकांत पेटकर पर बेस्ड है। मुरलीकांत पेटकर भारतीय सेना में इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स कोर में क्राफ्ट्समैन रैंक के जवान थे। 1965 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध के दौरान उन्हें गोली लगी थी और घाव के कारण वह विकलांग हो गए थे। इसके बाद उन्होंने 1970 के राष्ट्रमंडल खेलों और फिर 1972 में जर्मनी में आयोजित पैरालिंपिक में देश का नाम ऊंचा किया था। उन्होंने 50 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी स्पर्धा में 37.33 सेकंड का विश्व रिकॉर्ड बनाया और गोल्ड मेडल हासिल किया। इसके लिए मुरलीकांत पेटकर को 2018 में पद्म श्री अवॉर्ड से नवाजा गया।

यह भी पढ़े -मेरे पिता ने मुझ पर भरोसा किया और एक्टर बनने में मेरा साथ दिया शुभांगी अत्रे

Created On :   14 Jun 2024 11:06 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story